Umaria News: पाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
उमरिया
Umaria News: उमरिया जिले के पाली में आगामी होली, रमजान और ईद पर्वों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना परिसर पाली में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओपी शिवचरण बोहित एवं एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह ने की। इस दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
Umaria News: बैठक में थाना प्रभारी मदन लाल मरावी, तहसीलदार सनत सिंह, सीएमओ भूपेंद्र सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधा तिवारी, व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल, पार्षद संजीव खंडेलवाल, सुदामा विश्वकर्मा, कालिका प्रताप सिंह, सुशांत सक्सेना सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील
Umaria News: बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि सभी समुदायों को मिल-जुलकर पर्वों को मनाना चाहिए ताकि नगर में शांति बनी रहे। एसडीओपी शिवचरण मोहित ने बताया कि पाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें होली को लेकर शासन प्रशासन से क्या-क्या निर्देश हैं उन्हें हमने अवगत कराया क्योंकि होली जिस दिन खेली जाएगी उसे दिन शुक्रवार भी है और हमारी दोनों समुदाय के लोगों से बात हुई है शांतिपूर्ण इस त्यौहार को मनाई इसके साथ ही पुलिस ने भी अपने स्तर पुलिस की उपस्थित सभी जगह रहेगी ।
Umaria News: एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह ने कहा कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस सतर्क रहेगी।
व्यापारियों और नागरिकों ने दिए सुझाव
Umaria News: व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने बताया कि बाजारों में भीड़ बढ़ने से ट्रैफिक समस्या उत्पन्न होती है, इसलिए विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया जाए। नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश पटेल ने सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की मांग की, ताकि पर्वों के दौरान नागरिकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
Umaria News: बैठक में उपस्थित पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी अपने विचार रखे और प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। पुलिस प्रशासन ने सभी से अनुरोध किया कि शांति एवं भाईचारा बनाए रखें और किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।
पुलिस की सख्त व्यवस्था
Umaria News: थाना प्रभारी मदन लाल मरावी ने बताया कि होली के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी, और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा।
Umaria News: शांति समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर निर्णय लिया कि सभी धर्मों के त्योहार शांतिपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाए जाएंगे। सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई ताकि नगर में अमन-चैन बना रहे।