Sidhi news: हल्का पटवारी जमोड़ी खुर्द अंतर्गत नगर पालिका वार्ड नंबर 7 में जमीनी मामले को लेकर शिकायत के मामले में अभी तक सीमांकन नहीं हो रहा है। जबकि इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाईन सहित तहसीलदार तक की जा चुकी है। इसके बाद भी कोई कार्य न होना समझ से परे माना जा सकता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शिवकुमार पिता श्यामसुंदर कुशवाहा निवासी मधुरी कोठार वार्ड क्रमांक 7 ने बताया कि मेरे द्वारा जमोड़ी खुर्द की आराजी क्रमांक 102 रकवा 0.607 हे. का आवेदक भूमिस्वामी जिसके सीमांकन का पत्र न्यायालय में विचाराधीन है। जिसका सीमांकन आज तक नहीं हुआ। जिससे आए दिन परेशानी होती है।
Sidhi news: यह आवेदन शिवकुमार कुशवाहा उर्फ मुक्कू मिस्त्री द्वारा तहसील न्यायालय गोपद बनास में 17 अप्रैल 2023 को की जा चुकी है। लेकिन आज तक सीमांकन हेतु उक्त आराजी में दल गठित करने एवं सीमांकन कराने के लिए कोई पहल नहीं हो रही है। इस संबंध में शिवकुमार कुशवाहा ने बताया कि हल्का पटवारी जमोड़ी खुर्द की मनमानी के कारण हमारी जमीन का सीमांकन नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से दबंग लोग हमें परेशान करते हैं। इसके लिए हमने हर जगह शिकायत किया परंतु अभी तक पहल नहीं हो पा रही है।
Sidhi news: उन्होने बताया कि उक्त भूमि पर हम वर्ष 1999 से अभी तक खेती-बाड़ी कर रहे हैं। इसके बाद भी 2022 में रबी की फसल काटने के बाद अनावेदक पार्वती सिंह पति नागेन्द्र सिंह द्वारा मेरे गैर जानकारी में बिना कोई सूचना दिए जमीन में बाड़ी लगा लिए। जिसकीशिकायत मेरे द्वारा तहसील में की गई। इसके बाद भी अभी तक सीमांकन कराने के लिए पहल नहीं हो रही है। इसमें हल्का पटवारी दीपचंद साहू द्वारा सही चौहद्दी के हिसाब से सीमांकन नहीं किया गया। इस मामले में शिवकुमार कुशवाहा द्वारा तहसील न्यायालय में अपील किया गया है कि जमोड़ी खुर्दपटवारी हल्का अंतर्गत मेरे भूमि खसरा क्रमांक 102/2/1 रकवा 0.597 हे. कुल किता 01 का सीमांकन 5 सदस्यीय टीम का गठन करवाया जाए। यह आवेदन शिवकुमार कुशवाहा द्वारा 18 जून 2024 को जन सुनवाई में भी दिया जा चुका है। परंतु अब तक कोई पहल नहीं हो रही है।