सिंगरौली नगर निगम शहर के कचरे से बना रहा है जैविक खाद
Compost from waste in Singrauli:मध्यप्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली जिले में नगर निगम द्वारा शहर में ट्रीटमेंट प्लांट में शहर से निकलने वाले सूखे व गीले कचरे से खाद बनाया जा रहा है, इस खाद से नगर निगम को करीब हर एक माह 5 लाख की आय अर्जित हो रही है।
Compost from waste in Singrauli: सिंगरौली नगर निगम का कचरा प्लांट स्थापित होने शहर के कचरे का निष्पादन में तेजी आई है। यही वजह है कि सिंगरौली नगर शहर को लगातार पांच वर्षों से स्वच्छता सर्वेक्षण के मामले में 3 स्टार रेटिंग मिल रहा है। साफ और स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम के द्वारा 100 फीसदी डोर टू डोर कचरे का कलेक्शन किया जाता है और कचरे का उठाव कर गनियारी में स्थित ट्रीटमेंट प्लांट में लाया जाता है।
Compost from waste in Singrauli: प्रतिदिन 120 से 150 टन कचरे से खाद व अन्य उत्पाद तैयार किये जा रहें है, इसमे नगर निगम को अच्छी आमदनी भी हो रही है।
इसे भी पढ़े :-Kidnapping of a child:29 लाख में बिके हुए बच्चे को पुलिस ने वापस दिलाया
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb