Corruption:शिव ट्रेडर्स में भूतों का डेरा, बिना दुकान बने हो रहा लाखों का खेल!

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Updated on:

---Advertisement---

Corruption : रामपुर नैकिन सीईओ राजीव तिवारी का भ्रष्टाचार पार्ट-2: शिव ट्रेडर्स में भूतों का डेरा, बिना दुकान बने हो रहा लाखों का खेल!

Corruption : सीधी जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में भ्रष्टाचार की कहानी अब किसी रहस्य-रोमांचक उपन्यास से कम नहीं रही। “राजीव तिवारी का भ्रष्टाचार पार्ट-2” में अब नाम जुड़ गया है — शिव ट्रेडर्स का, जहां दुकान नहीं, मकान नहीं, कोई व्यापारिक गतिविधि नहीं… फिर भी लाखों का गिट्टी और रेत का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। ऐसा लगता है मानो यहां भूत-प्रेत ही मटेरियल सप्लाई कर रहे हैं और भुगतान भी उन्हीं के खातों में जा रहा है!

Screenshot 20250711 100313 News E 7 Live

पंचायत भीतरी में बिना किसी वास्तविक दुकान या वैध वेंडर के नाम पर भुगतान हो रहा है। पिछले कुछ वर्षों में अकेले शिव ट्रेडर्स जैसे गुप्त व्यापारिक संस्थानों के नाम पर ₹10 लाख से अधिक की राशि निकाली जा चुकी है। सरपंच और सचिव की मिलीभगत से इस ‘घोस्ट ट्रेडिंग’ का पूरा तंत्र मज़बूती से खड़ा किया गया है।

Screenshot 20250711 100305 News E 7 Live

Corruption : आश्चर्य की बात यह है कि यह सारा खेल जनपद सीईओ राजीव तिवारी की जानकारी में है, पर उन्होंने न कभी निरीक्षण किया और न कोई कार्यवाही की। आरोप है कि राजीव तिवारी जनपद को अपने कमरे से ही “रीमोट कंट्रोल” से चला रहे हैं और ज़मीनी हकीकत जानने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते। स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि सरपंच और सचिव मोटा कमीशन सीईओ को पहुंचाते हैं, इसी कारण फाइलें दबा दी जाती हैं और हर शिकायत ठंडे बस्ते में चली जाती है।

यहां तक कि पंचायत दर्पण पर भी इन घोटालों की जानकारी अपलोड नहीं की जाती, ताकि आम जनता सच्चाई से वंचित रहे। पारदर्शिता के नाम पर सिर्फ़ अंधेरा और जवाबदेही के नाम पर गूंगी-बहरी व्यवस्था दिख रही है।

अब सवाल ये है कि क्या “राजीव तिवारी का भ्रष्टाचार पार्ट-3” भी रिलीज़ होगा? या फिर इस भ्रष्ट गाथा का कोई क्लाइमेक्स आने वाला है?
जनता अब सिर्फ़ दस्तावेज़ नहीं, दण्ड चाहती है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

Leave a Comment