---Advertisement---

Crime in dewas:फिल्मी स्टाइल में पुलिस वालों ने पकड़ी पिकअप

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Crime in dewas: गोवंश लेकर जा रही पिकअप वाहन को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा।

विभिन्न थाना क्षेत्र की थाना गाड़ी और डायल हंड्रेड गो वंश की गाड़ी को पकड़ने के लिए सड़कों पर दौड़ती नजर आई।

लोहारी गांव में जाकर गोवंश की गाड़ी को पकड़ा गया 

Crime in dewas: एमपी के देवास जिले के सोनकच्छ से गोवंश लेकर जा रही गाड़ी की सूचना मिलने पर गौ रक्षा संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी थी। जब पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर गो वंश से पिकअप वाहन को पकड़ने का प्रयास किया तो वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। जिसके बाद विभिन्न थानों की डायल हंड्रेड और पुलिसकर्मी गो वंश से भरे वाहन को पकड़ने के लिए सड़कों पर वाहनों को दौड़ते नजर आए।

Crime in dewas: कई जगहों पर वाहन को पकड़ने को लेकर नाकेबंदी भी की गई, जिसके बाद लोहारी गांव में गो वंश से भरे वाहन को को पकड़ लिया गया। वही इस दौरान वाहन में मौजूद गो वंश को गौशाला में छोड़ा गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी एक पिकअप वाहन गोवंश लेकर सोनकच्छ से की तरफ जा रहा है जिस पर वाहन को घेरा बंदी कर पकड़ा है वही मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़े :-Death of children in orphanage:अनाथाश्रम में दो बच्चों की हुई मौत,पांच भर्ती

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment