Crime News: सीएसपी के बेटों ने शराब के नशे मे किसान के घर घुसकर करी मारपीट, मामला हुआ दर्ज
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मेढ़की मे देर रात हुईं यह घटना
तपस गुप्ता उमरिया (7999276090)
Crime News: लोगों की रक्षा करने का जिम्मा उठाने वाले पुलिस अधिकारियों की बेटे की शर्मनाक करतूत निकलकर सामने आई है। जहा संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम मेढ़की मे एक किसान के घर मे घुसकर, पुलिस अधिकारी के दो पुत्रो ने अपने साथी के साथ मिलकर देर रात किसान व उसके परिवार के सदस्यो के साथ जमकर मारपीट करी है। हैरानी की बात तुझे है कि वह सभी आरोपी शराब के नशे थे।
Crime News: इसके अलावा जिस कार मे वह इस वारदात को अंजाम देने गए थे, उसका एक वीडियो शोसल मीडिया मे वायरल भी हो गया हैं। जिसमे शराब की बॉटल भी रखी हुईं साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं। जहा सभी आरोपियो के पिता महेन्द्र सिँह वर्तमान समय सतना जिला मे सीएसपी के रूप मे पदस्थ हैं। जबकि पूर्व मे वह शहडोल जिले के बुढ़ार थाना प्रभारी भी रह चुके हैं। उनका मकान शहडोल मे ही बना हुआ हैं।
Crime News: वही इस संबंध मे मिली जनाकरी के अनुसार संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम मेढ़की थाना पाली निवासी शहबाज खान पिता लल्लन खान 27 वर्ष ने थाने मे अपने परिजनों के साथ थाने मे शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वतन प्रताप सिँह, मोनू सिँह उर्फ़ बृजेन्द्र प्रताप सिँह दोनों पिता महेन्द्र सिँह अपने साथी गोलू बर्मन निवासी शहडोल के साथ बीते रात्रि करीब डेढ़ बजे मेरे घर आए और दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद मै एवं मेरी पत्नी जागे और दरवाज़ा खोला। जैसे ही मै बाहर आया तो देखा कि पुलिस उक्त उक्त आरोपियों ने मेरे साथ पैसे लेना देन की बात कहते हुए गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद मेरी पत्नी व पिता ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट व झूमा झटकी की गयीं। किसी तरह मेरे भाई व परिवार के अन्य सदस्यों ने हमारे चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर वहाँ पहुंचें और बीच बचाव किया। घटना के बाद सुबह पीड़ितो द्वारा संबंधित पाली थाना क्षेत्र मे इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस अधिकारी के पुत्रो समेत तीन लोगो के खिलाफ बीएनएस की धारा 296,115,(2),(3),(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।