पाली नगर में झूलती बिजली की तारें बनीं हादसे का खतरा, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
उमरिया तपस गुप्ता
पाली नगर में लंबे समय से अव्यवस्थित रूप से झूल रही बिजली की तारों से आमजन की सुरक्षा पर गंभीर खतरा बना हुआ है। इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को युवा कांग्रेस पाली के ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश तिवारी के नेतृत्व में युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सुधार की मांग की।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पाली नगर के मुख्य मार्ग, विशेषकर माता बिरासिनी मंदिर के पास से लेकर बस स्टैंड तक कई स्थानों पर बिजली की तारें अत्यंत नीचे लटकी हुई हैं। यह मार्ग न केवल यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों का भी प्रमुख केंद्र है। दिनभर यहां भारी आवाजाही रहती है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
रजनीश तिवारी ने बताया कि माता बिरासिनी मंदिर क्षेत्र में शक्ति पीठ होने के कारण अक्सर धार्मिक कार्यक्रम, जुलूस और शोभायात्राएं निकलती रहती हैं। इन आयोजनों के दौरान ऊंचे झंडे, वाहन और साउंड सिस्टम के कारण झूलती बिजली की तारों से टकराने का खतरा बढ़ जाता है। यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।
युवा कांग्रेस द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि सड़क के ऊपर से गुजर रही सभी अव्यवस्थित और झूलती तारों को तत्काल व्यवस्थित किया जाए, उनकी ऊंचाई मानकों के अनुसार की जाए तथा जर्जर तारों और खंभों को बदला जाए। साथ ही नियमित निरीक्षण की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने की मांग रखी गई है।
प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी है कि यदि एक माह के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस आंदोलन करने को मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।
नगरवासियों ने भी युवा कांग्रेस की इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि यह मुद्दा सीधे जनसुरक्षा से जुड़ा है और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
