---Advertisement---

बहु बेटे ने अपनी मां को पीट कर घर से बाहर निकाला,वीडियो वायरल

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Beat on mother: जबलपुर में कलयुगी बेटे-बहू की करतूत सामने आई है। बेटे-बहू ने 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ ना सिर्फ जमकर मारपीट की,बल्कि उन्हें घर से भी बाहर निकाल दिया।

Beat on mother: बुजुर्ग महिला बेटे-बहू की शिकायत लेकर एक साल से पुलिस थाने के चक्कर काट रही है। बहू-बेटे के द्वारा बुजुर्ग महिला से मारपीट करने का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया गया है। मामला जबलपुर के मदन महल थाना सुदामा नगर का है।

Beat on mother: बुजुर्ग महिला सरोज विश्वकर्मा ने बताया कि उसके साथ आठ सालों से मारपीट कर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही है। महिला सरोज विश्वकर्मा का कहना है कि बेटे-बहू के प्रताड़ना की शिकायत मदन महल थाने से लेकर कई बार एसपी ऑफिस में कई बार शिकायत की पर उन पर कार्रवाई नहीं हुई।

बुजुर्ग महिला सरोज विश्वकर्मा ने बताया कि उसका बेटा गौतम विश्वकर्मा और बहू करुणा उसके साथ आठ साल से मारपीट कर रहे है। घर की बात घर पर रहे इसलिए बेटे-बहू की प्रताड़ना झेल रही थी, पर बीते कुछ दिनों से इस कदर मारना शुरु कर दिया कि पैरों में चलने लायक नहीं बची। बहू की प्रताड़ना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

Beat on mother: जहां पर कि बहू करुणा के द्वारा ताबड़तोड़ थप्पड़ बुजुर्ग महिला को मारे गए। आसपास मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे सरोज को बताया। विवाद के बाद गौतम और करुणा ने बुजुर्ग महिला को घर से बाहर निकाल दिया। सरोज का कहना है कि बेटे-बहू की शिकायत लेकर मदन महल थाने गई तो पुलिस कि का कहना था कि पारिवारिक विवाद है, इसका समाधान घर पर ही करे।

महिला बीते एक सप्ताह से घर से बाहर और दर-दर भटक रही है। सरोज का कहना है कि अगर अब वो घर जाती है तो बेटे-बहू उसे जान से खत्म कर देगें। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद 60 वर्षीय सरोज विश्वकर्मा की शिकायत को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अब गंभीरता से लिया है।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि मामला निश्चित रूप से गंभीर है। मदन महल थाना प्रभारी से पूछा जाएगा कि बुजुर्ग महिला की शिकायत पर आखिर क्यों कार्रवाई नहीं की गई है। इस तरह से मारपीट कर घर से बाहर निकालने पर बेटे-बहू को बुलाया जाएगा और विवाद की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।

इसे भी पढ़े :-Virat Kohli T20 world Cup : विराट कोहली का बोलबाला अब अमेरिका में भी

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment