---Advertisement---

Crime news:मारकर फ्रिज मे रखी लाश,मामला जान हो जाएगे हैरान

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Crime news : मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक किराए के मकान से महिला की लाश फ्रिज में छिपाई हुई पाई गई। यह घटनाक्रम उस वक्त उजागर हुआ जब नए किराएदार ने मकान के मास्टर बेडरूम और स्टडी रूम के ताले खोलने की कोशिश की। इस दौरान ताले टूटने के बाद अंदर रखे फ्रिज से गंदगी और बदबू आनी लगी, जिससे मामला सुलझा।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया। मृतका की पहचान प्रतिभा प्रजापति के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी संजय पाटीदार और मृतका प्रतिभा के बीच पिछले पांच वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप था।

Crime news : शुरू में दोनों उज्जैन में एक साथ रहते थे और पिछले दो सालों से देवास में किराए के मकान में रह रहे थे। हालांकि, जब जनवरी 2024 में प्रतिभा ने संजय से शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तो आरोपी और उसके साथी विनोद दबे ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। संजय के अनुसार, उसे डर था कि शादी के दबाव के कारण उसका जीवन बिगड़ जाएगा और उसकी स्वतंत्रता समाप्त हो जाएगी।

आरोपी संजय पाटीदार ने पुलिस को बताया कि उसने और विनोद दबे ने मिलकर प्रतिभा की हत्या करने का फैसला किया। मार्च 2024 में संजय ने बेरहमी से प्रतिभा की हत्या कर दी और उसकी लाश को फ्रिज में छिपा दिया। इसके बाद, संजय ने मकान मालिक को गुमराह करने के लिए मास्टर बेडरूम और स्टडी रूम में ताला लगा दिया और यह कहा कि वह कुछ दिनों में अपना सामान ले आएगा।

Crime news : जून 2024 में संजय ने मकान खाली कर दिया, लेकिन वह लगातार मकान मालिक को यह यकीन दिलाता रहा कि वह जल्द ही कमरे खाली कर देगा। इंदौर के निवासी मकान मालिक, धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कुछ मही पहले यह मकान नए किराएदार को दे दिया था। नए किराएदार मास्टर बेडरूम और स्टडी रूम के ताले खोलने के पहले यह मकान नए किराएदार को दे दिया था।

Crime news : नए किराएदार ने मास्टर बेडरूम और स्टडी रूम के ताले खोलने के लिए मकान मालिक से बार-बार अनुरोध किया। जब मकान मालिक ने अनुमति दी, तो ताले टूटे और अंदर रखे फ्रिज से खून और सड़े हुए शव की बदबू आनी लगी। इस खौफनाक घटना के बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फ्रिज से प्रतिभा की लाश बरामद की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी संजय पाटीदार को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में आरोपी ने हत्या की योजना और घटनाओं का खुलासा किया। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और उम्मीद कर रही है कि इस मामले में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment