---Advertisement---

Sidhi news: मार्निंग वॉक पर निकले व्यापारी का दूसरे दिन कुएं में मिला शव

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: शुक्रवार को सुबह घर से टहलने निकला था युवक, हत्या की आशंका

संवाददाता अविनय शुक्ला 

Sidhi news: शुक्रवार को सुबह मार्निंग वॉक पर निकले सराफा व्यापारी का दूसरे दिन कुएं में तैरता हुआ शव देखा गया है। व्यापारी का शव कुएं में मिलने से समूचे गांव में सनसनी फैल गई है। कुएं में शव मिलने की जानकारी मिलते ही रामपुर नैकिन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Sidhi news: ज्ञात हो कि रामपुर नैकिन थाना के पिपरांव पुलिस चौकी के रैदुअरिया कला गांव निवासी सराफा व्यवसाई नेहा ज्वोलर्स के संचालक राजेश सोनी पिता रामावतार सोनी उम्र 49 वर्ष शुक्रवार की सुबह टहलने घर से निकले तो फिर लौट कर नहीं आए आज शनिवार को दोपहर करीब 12बजे घर के कुए में शव आध मुह तैरते हुए मिला है। मिली जानकारी अनुसार सराफा व्यवसाई राजेश सोनी रोज की तरह शुक्रवार कीसुबह भी घर से टहलने के लिए निकले थे जो दस बजे तक लौट कर वापस नहीं गए तो परिजनों द्वारा उनकी तलाश शुरू कर दी, हर सम्भावित जगहों पर तलाश करने के बाद मामले की सूचना पुलिस चौकी को दी गई। वहीं परिवार जनों ने रीवा मैहर शहडोल एवं सतना सहित विभिन्न क्षेत्रों में तलाश करते भटकते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। आज शनिवार को दोपहर में मृतक राजेश सोनी के रिस्तेदार खेत वाले घर गये और कुएं में झांक कर देखा तो शव औंधे मुंह तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसकी सूचना परिजनों को दी तो पूरे घर में कोहराम मच गया। देखते ही देखते घटना स्थल पर हजारों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

Sidhi news: दो रस्सियों से बंधा था हाथ पुलिस की मौजूदगी में कुएं से जब शव को बाहर निकाला गया तो मृतक राजेश सोनी के दोनों हाथ रस्सियों से बंधा हुआ मिला शरीर के पिछले हिस्से में मारपीट जैसे निशाना मिले जिससे परिवार जनों ने हत्या की आशंका जाहिर की हैं। परिजनों के अनुसार हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। वहीं एक सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि मृतक राजेश सोनी शुक्रवार सुबह घर से टहलने के लिए निकलते वक्त अपनी सोने की चैन, अंगूठी, मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया गया था, जिसको लेकर अब तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर चैन अंगूठी क्यों उतार कर रखा गया और मोबाइल फोन भी नहीं ले गए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment