death of queen mother:राजमाता माधवी राजे सिंधिया का हुआ निधन, किले में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री के साथ दिग्गज नेता
मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र से आने वाली क्षेत्र की राजा और महाराजाओं की पीढ़ियों में से एक पीढ़ी का अब समापन हो गया है। जहां माधव राज सिंधिया की पत्नी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता की माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है।
death of queen mother: आज बुधवार के दिन मिली जानकारी के अनुसार माधवी राजे सिंधिया कई दिनों से अश्वथ चल रही थी। जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा था जहां उनका निधन हो गया है जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह क्षेत्र में लाया गया है जहां उनका अब अंतिम दर्शन करने के लिए क्षेत्र के बड़े नेता पहुंचे रहे हैं।
death of queen mother: आपको बता दें कि शुरू से ही राज परिवार में जन्मे इस राजघराने में हमेशा से ही गद्दी मिली रही है। चाहे वह राजा महाराजा हो या फिर उसके बाद नेता जब राजाओं का दौर खत्म हुआ तो नेताओं का दौर शुरू हो गया उसके बाद से ही माधव राज सिंधिया और फिर उसके बाद ज्योतिरातदित्य सिंधिया और उनकी बहन से लेकर हर जगह है बस राजा महाराजाओं ने अपना दबदबा बना के रखा था।
जहां राजनीति में एक अमित छाप रखने वाली माधवी राजे सिंधिया का आज निधन हो गया है जिसकी वजह से राजनीति को गहरा धक्का लगा है तो वहीं राजनेताओं का जमावड़ा यहां पर लग गया है।
इसे भी पढ़े :-Farji voting:भाजपा ने कहा फर्जी वोटिंग कर रही है कांग्रेस
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb