---Advertisement---

dilapidated house:मकान गिरने से महिला की मौत,बेटा हुआ घायल

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Updated on:

---Advertisement---

dilapidated house: उज्जैन शहर में पिछले 24 घण्टे से हो रही बारिश

बारिश से कमजोर हुआ जर्जर मकान गिरने से 50 वर्षीय महिला की मौत, 26 वर्षीय बेटा हुआ घायल

तोपखाना क्षेत्र के अमरपुरा इलाके की घटना

थाना खाराकुआं क्षेत्र का मामला

उज्जैन में एक जर्जर मकान गिरने से 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई । वहीं 26 वर्षीय बेटा घायल हुआ है। दरअसल घटना तोपखाना क्षेत्र के अमरपुरा इलाके की बताई जा रही है। यहां रहीसा बी अपने बेटे हैदर के साथ रह रही थी । शाम 4 बजे खाना खाने के बाद मां और बेटे घर में बैठकर बात कर रहे थे तभी अचानक मकान का छत गिर गया।

बताया जा रहा है कि मकान पहले से जर्जर था। छत गिरने से मां और बेटे दब गए। तभी क्षेत्रवासियों ने मालबा हटाकर दोनों को निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां रहीसा बी की मौत हो चुकी थी वहीं बेटा हैदर के सर में चोट आई है जिसका उपचार जारी है।

dilapidated house: शासकीय जिला चिकित्सालय के डॉक्टर विजय मरमट ने बताया कि मां और बेटे को अस्पताल लेकर परिजन आए थे। जहां महिला की पहले ही मौत हो चुकी थी, सम्भवतः मलबे से दम घुटने से मौत हुई है। वहीं बेटे का उपचार जारी है जो अभी खतरे से बाहर है।

परिजन ने बताया कि मां और बेटे दोनों पिछले दो वर्षों से जर्जर मकान में रह रहे थे। बेटा हैदर फेब्रिकेशन का काम करता है।

dilapidated house: वही मामले में थाना खाराकुआं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मकान काफी पुराना था जिसकी वजह से गटर अचानक सड गए और भजन ज्यादा होने की वजह से वह गिर गया।

यहां बता दे कि पिछले 24 घंटे से उज्जैन शहर में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। जर्जर मकान पर बारिश का भी असर हुआ है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment