---Advertisement---

Sidhi news:अजय को बचाने जिला शिक्षा अधिकारी ने रचा कुचक्र

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जिम्मेदार अधिकारियों को किया गया गुमराह-शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री सहित अन्य जगहों में की शिकायत

संवाददाता अविनय शुक्ला

Sidhi news:जिले का शिक्षा विभाग इन दिनो अपने कारनामों को लेकर शर्मसार हो रहा है। यहां आये दिन कोई न कोई मामला सुर्खियां बटोरता रहता है। इन दिनो एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां सहायक ग्रेड-3 के कर्मचारी को बचाने जिला शिक्षा अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करते हुए न केवल निलंबन से बहाल करवाया बल्कि मलाईदार शाखाओं का प्रभार भी दे दिया गया है। जिस पूरे मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत विभाग प्रमुखों से की गई है।

 

Sidhi news:शिकायतकर्ता वीरेन्द्र सिंह ने शिकायत करते हुए बताया है कि प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल मिश्र के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर एवं कमिश्नर रीवा संभाग रीवा के निर्देशो का पालन न करते हुए गम्भीर अनियमितत्ता के आरोपी अजय सिंह सहायक ग्रेड-3 कार्या जिला शिक्षा अधिकारी को तत्कालीन कलेक्टर साकेत मालवीय को गुमराह करते हुएश्री सिंह को निलम्बन से तो बहाल ही कराया साथ ही बिना विभागीय जांच कराये ही निर्दोष बहाल कराते हुए निलम्बन अवधि को समस्त प्रयोजनो हेतु कर्तब्य अवधि कराया गया। अजय सिंह सहायक ग्रेड-3 के विरूद्ध कई संगीन आरोप लगाये गये थे।

 

Sidhi news:जबकि अजय सिंह सहायक ग्रेड-3 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा मान्यता शाखा प्रभारी की हैसियत से प्रत्येक अशासकीय विद्यालयों से 50000- 50000 हजार रिश्वत लिये जाने का आरोप था। उक्त आरोपो का आरोप पत्र कलेक्टर द्वारा जारी किया गयाथा, अजय सिंह समय पर आरोप पत्र का जबाब दिये बिना ही माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका लगा दिया गया था। याचिका में माननीय न्यायालय जबलपुर के द्वारा कमिश्नर रीवा संभाग रीवा को अजय सिंह के अभ्यावेदन का निराकरण किये जाने संबंधी आदेश पारित किया गया। कमिश्नर रीवा संभाग रीवा अजय सिंह के अभ्यावेदन एवं आरोप पत्रादि तथा न्यायालय के निर्णय को संलग्न कर तत्कालीन कलेक्टर सीधी से अभिमत चाहा गया था। किन्तु प्रेमलाल मिश्र तैयार अभिमत कोकलेक्टर सीधी के माध्यम से कमिश्नर रीवा की ओर न भेजकर तत्कालीन कलेक्टर सीधी को प्रेमलाल मिश्र प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सीधी द्वारा मोटी रकम देकर निलम्बन से बहाल कराते हुए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीधी में पदस्थ कराते हुए पुनः उसी शाखा का प्रभार दे दिया गया जिस शाखा से निलम्बित हुए थे।

पत्रावली को नहीं किया गया वापस

Sidhi news:शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि अजय सिंह के द्वारा किये गये संगीन अपराध को छिपाने के उद्देश्य से लगभग 600 पेज की पत्रावली एवं 60 पेज की नोटशीट कलेक्टर के कार्यालय से प्राप्त कर प्रेमलाल मिश्र को दे दिया गया। उक्त पत्रावली आज दिनांक तक सतर्कता शाखा को वापस नहीं की गई है। बल्कि उक्त पत्रावली में मनगढंत लगाई गई टीप को छिपाने के उद्देश्य से सतर्कता शाखा का प्रभार भी अजय सिंह को सौप दिया गया है। उक्त पत्रावली की नकल की अर्जी भी कई व्यक्तियो के द्वारा लगाई गई किन्तु प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सीधी के द्वारा नकल नही दी गई।

Sidhi news:स्थानांतरण पर भी रहे भारी

Sidhi news:मप्र शासन के द्वारा किये गये आधा सैकड़ा स्थानांतरणो को 6 माहो तक क्रियान्वयन नही किया गया था, विधान सभा प्रश्न होने पर विधान सभा शाखा से क्रियान्वयन कराया गया। इसी तरह विकासखण्ड रामपुर अन्तर्गत 11 संकुलो के लिपिको का स्थानांतरण बिना रिक्त पद के ही बिना संकुल प्राचार्यों से जानकारी लिये ही प्रस्तावित कर गुमराह किया गया। आज भी उक्त लिपिक स्थानांतरित कार्यालय के लिए मुक्त नहीं हुए सभी का वेतन यथावत भुगतान हो रहा हैं।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment