---Advertisement---

Sidhi news:नगर क्षेत्र मझौली सहित 25 ग्रामों में पेयजल संकट विभाग की लापरवाही उजागर

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:नगर क्षेत्र सहित कई ग्रामों को पेयजल समस्या से निजात व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 32 ग्रामों में यह सुविधा देने के लिए मझौली समूह जल प्रदाय योजना परसिली में स्थापित किया गया है जिसमें प्रावधान किया गया था कि विषम परिस्थिति में भी पेयजल सप्लाई बाधित न हो और लोगों को पानी के लिए परेशान ना होना पड़े। लेकिन उस परियोजना की पोल तब खुल गई जब बनास नदी में पानी का तेज बहाव आने से पेयजल सप्लाई का पूरा सिस्टम ही ठप्प हो गया और बीते एक माह से नगर परिषद मझौली सहित 25 ग्रामों में पेयजल संकट छाया हुआ है व लगातार खबर प्रकाशन के बाद भी विभाग के जिम्मेवार चैन की नींद सोए हुए हैं।

Sidhi news:ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब नदी में संयंत्र लगाया गया है और बरसात में ज्यादा जल भराव एवं बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है जिसको देखते हुए बरसात पूर्व तैयारी कर लेना चाहिए लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा ऐसा नहीं किया गया जिसका नतीजा अब उन ग्रामीण उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है जिनके पेय जल का माध्यम सिर्फ नल जल योजना है क्योंकि पीछलेवर्ष सूखा की स्थिति निर्मित हो गई थी जिससे कूप तालाब में तो पानी रहा नहीं और जहां नल जल योजना संचालित है वहां हैंडपंप भी स्थापित नहीं है अथवा ठप्प पड़े हैं ऐसे में लोगों के पास बरसात में पेयजल के लिए भारी समस्या खड़ी हो गई है।

Sidhi news:जल निगम के जिम्मेदार दे रहे सफाईः पानी सप्लाई बंद होने के संबंध में जल निगम के महाप्रबंधक व अन्य कर्मचारियों द्वारा सफाई देते हुए बताया कि 25 ग्रामों की मझौली समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत बनास नदी के ग्राम परसिली परियोजना निर्मित किया गया है जहां बनास नदी में जल भराव होने के कारण पेयजल सप्लाई प्रभावित हुईहै। योजना के अंतर्गत पंप हाउस,

Sidhi news:एप्रोच ब्रिज एवं किनारे पर स्थित

Sidhi news:विद्युत सब स्टेशन में पानी भर गया है एवं ब्रिज के ऊपर से जल प्रवाह होने के कारण परियोजना का काम बंद हो गया है अब विद्युत उपकरणों एवं पंप इत्यादि की जांच शुरू कर दी गई है उपकरणों की साफ सफाई एवं जांच कर कुछ दिनों में जलप्रदाय पुनः शुरू किया जाएगा। परियोजना के संबंध में प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश जल निगम भोपाल एवं परियोजना निदेशक के द्वारा पूरे घटना की जांच की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि परियोजना के प्रबंधक यह सुनिश्चित करने में असफल रहे हैं कि अति वर्षा से कैसे निपटा जाएगा इसके संबंध में बरसात पूर्व कोई तैयारी नहीं की गई अन्यथा ऐसी नौबत नहीं आती। वहींजिम्मेदारों द्वारा यह भी सुनिश्चित नहीं किया जा सका कि कितने दिनों में पेयजल सप्लाई शुरू हो जाएगी बल्कि अभी भी अनुमान लगाया जा रहा है की कुछ दिन और लग सकते हैं जिससे साफ जाहिर होता है की अभी भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Sidhi news:इनका कहना

पिछले महीने बरसात से बनास नदी में पानी का बहाव और भराव काफी तेज हो गया था जिससे परियोजना के सिस्टम प्रभावित हुए हैं जिस कारण पानी सप्लाई बंद है सिस्टम को दुरुस्त कर लिया गया है टेस्टिंग बाद जल्द ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

कृष्णानन्द पाण्डेय

ब्यवस्थापक मझौली जल प्रदाय योजना

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment