drowned in the river: रेत में खेल रही थी दो मासूम बच्चियों की हुई मौत,अचानक आया तेज पानी का बहाव,दोनों डूबी
drowned in the river: एमपी के सिंगरौली जिले में दुखद हादसा हुआ है। यहाँ मिली जानकारी के अनुसार दो मासूम बच्चियां खेलते खेलते ही अपनी जान गंवा बैठी है। दोनों बच्चीया 7 साल व 5 साल की मासूम थी, जहा खेलते खेलते ही दोनों नदी के किनारे पहुँच गई, जैसे ही रेत के बीच मे पहुंची। उसी दौरान तेज पानी का बहाव आया और दोनों बच्चियों को बहा ले गया जिसकी डूबने से मौत हो गई।
जाने पूरा मामला
drowned in the river:दरअसल यह पूरा मामला एमपी के सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के फुलकेस गाँव का है। जहाँ रविवार के दिन सोन नदी में समीप बसें गाँव के कई बच्चे रेत में खेलने के लिए पहुँचे हुए थे। जिसमे एक ही परिवार की दो नन्ही 2 मासूम बच्चियां भी शामिल थी। इसके अलावा बाकी बच्चे नदी के किनारे में खेल रहे थे, लेकिन 7 वर्षीय बच्ची अपनी बहन 5 वर्षीय बहन सौम्या के साथ नदी की रेत में खेलने लगी। तभी उसी दौरान अचानक नदी में पानी का तेज बहाव आया और दोनों को बहाकर कुछ दूर पर ले गया, जहा हादसे में दोनों बच्चियों की मौत भी हो गई।
जब हादसे की जानकारी अन्य बच्चों ने परिजनों वा ग्रामीणों को दी गई। तब लोगों ने पहुँचकर दोनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
वहीँ इस पूरे मामले में एसडीओपी आशीष जैन ने बताया कि रविवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि सोन नदी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई है, सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच कर रही है.हलाकि इस हादसे ने लोगो का दिल दहला दिया है।
इसे भी पढ़े :-Seekho Kamao Yojana : सीखो कमाओ योजना बेरोजगारों के लिए है वरदान
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.