Sidhi news:सीधी शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत वार्ड नं 01 में एक शराबी युवक द्वारा एसटीएससी को कवच बनाकर सरेआम अश्लील गाली गलौज करने का वीडियो सामने आया है। इस मामले में पीड़ित व्यति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाददाता अविनय शुक्ला
Sidhi news:घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की शाम शराब के नशे में धुो होकर एक चाय के गोमती (टपरे) में कुछ लोगों से पैसे की मांग कर रहा था और पैसा न देने की पर गाली-गलौच व अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दे रहा है वहा, वीडियो में कुछ औरतों के द्वारा विरोध कर उस शराबी को वहा से जानें के लिए कहा जा रहा है किंतु वह सबसे लगातारगाली गलौज किए जा रहा है। बताया गया है कि वीडियो कोतरकला वार्ड 1 और 2 में स्थित काशी फिलिंग स्टेशन के बगल में एक चाय की गोमती का है, उसी मोहल्ले मे शराबी सेमा कोल का घर भी है जिससे दुकानदार से उसकी जान पहचान होना स्वाभाविक है, सेमा कोल ने दुकानदार से कुछ सामान उधारी लिया और दुकानदार अजय गुप्ता के द्वारा जब पैसे की मांग की गई तो वह शराब पीकर दुकानदार और उसके पिता इंद्रबहादुर गुप्ता से गाली गलौज व अपमानित कर जान से मारने की धमकी देने लगा स्थानीय लोगों ने जब उसका विरोध किया तो वह उन लोगों के ऊपर एसटी, एससी ऐट मे फसाकर जेल भिजवाने की धमकी देने लगा। जिससे भयभीत होकर अजय गुप्ता व उसके पिता इंद्रबहादुर गुप्ता ने शिकायत थाना कोतवाली में 24 सितंबर को दर्ज करा दी है।