जंगल में जुआ खेलते पकड़े गए आठ आरोपी, मंडला पुलिस की बड़ी कार्रवाई ₹15,600 नकद और ताश की गड्डी जप्त
मंडला सैयद शुयेब अली,
अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए मंडला पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में थाना कोतवाली पुलिस ने रविवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹15,600 नकद और ताश की गड्डी बरामद की है।
मंडला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रसैयादोना के पत्ता गोदाम के पीछे जंगल में कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपए-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सफीक खान ने तत्काल पुलिस टीम तैयार की और बताए गए स्थान पर दबिश दी।
पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर आठ लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। सभी आरोपी मौके से भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मौके से ₹15,600 नगद और 52 पत्तों की एक गड्डी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
- बंटू भारतीया पिता मोहनलाल (30 वर्ष), निवासी देवरीदादर, मंडला
- अंकित चंद्रौल पिता मुन्ना (27 वर्ष), निवासी बड़ी खैरी, मंडला
- कमलेश उईके पिता लोकराम (28 वर्ष), निवासी रसैयादोना, मंडला
- राजेश डेहरे पिता चुन्नीलाल (35 वर्ष), निवासी रसैयादोना, मंडला
- सुनील बंदेवार पिता जागेश्वर (28 वर्ष), निवासी कम्पोस कॉलोनी, मंडला
- सुकल सिंह सैय्याम पिता भद्देलाल (29 वर्ष), निवासी बड़ी खैरी, मंडला
- राजकुमार कछवाह पिता रामप्रतित (48 वर्ष), निवासी बड़ी खैरी, मंडला
- राजा उर्फ राजकुमार मरकाम पिता रामप्रसाद (38 वर्ष), निवासी आमानाला, मंडला
पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। जब्ती पत्रक तैयार कर साक्ष्य एकत्र किए गए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक सफीक खान के नेतृत्व में इस कार्रवाई में सउनि भुवनेश्वर बामनकर, आरक्षक प्रियांश, मृदुल, शेखर, रमेश, राजकुमार, दिनेश और चालक आर. ब्रजेश की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। ऐसे स्थानों की पहचान कर नियमित कार्रवाई की जा रही है ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और समाज में अपराध मुक्त वातावरण बनाया जा सके।
