Mpnews :करंटयुक्त फेंसिंग बनी जानलेवा, पुटपुरा में बाघ की संदिग्ध हालात में मौत
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Mpnews:जिले के पुटपुरा गांव के खेरवहार क्षेत्र में एक बाघ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह मामला धामोखर बफर जोन से सटे इलाके का है, जहां एक खेत में लगे फेंसिंग तार के पास बाघ मृत अवस्था में पाया गया। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि खेत की फेंसिंग में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से बाघ की मौत हुई।
घटना स्थल ग्राम पुटपुरा स्थित खेरवहार का एक खेत बताया गया है, जो वन विभाग के कंपार्टमेंट PF 112, बीट पिपरिया के नजदीक आता है। यह स्थान वन क्षेत्र से लगभग 700 मीटर की दूरी पर स्थित है। सूत्रों के अनुसार बाघ की मौत करीब 24 घंटे पहले हो चुकी थी, लेकिन इसकी सूचना शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे वन विभाग को मिली।
Mpnews:जानकारी मिलते ही वन अमले की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया। किसी भी तरह की छेड़छाड़ रोकने के लिए बाघ के शव की निगरानी की जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के तहत सभी आवश्यक वैधानिक प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। इसमें पोस्टमार्टम, पंचनामा, वीडियोग्राफी और अन्य तकनीकी जांच शामिल रहेंगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर अवैध करंटयुक्त फेंसिंग के खतरे को उजागर कर दिया है। खेतों की सुरक्षा के नाम पर लगाए जा रहे ऐसे तार न केवल कानूनन अपराध हैं, बल्कि वन्यजीवों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं में कई वन्यजीवों की मौत हो चुकी है, बावजूद इसके कुछ क्षेत्रों में यह लापरवाही जारी है।
गौरतलब है कि वर्ष 2026 में अब तक यह जिले में बाघ की तीसरी मौत बताई जा रही है। लगातार हो रही घटनाओं ने बाघ संरक्षण और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वन विभाग ने मामले की जांच के संकेत दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। अब आगे की कार्रवाई और जांच रिपोर्ट पर सभी की नजर बनी हुई है।
