---Advertisement---

Elephant Festival:आज से सात दिन आराम फरमाएंगे बांधवगढ़ के हाथी,की जायेगी विशेष सेवा

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Updated on:

---Advertisement---

Elephant Festival: बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हाथी महोत्सव का हुआ शुभारंभ

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Elephant Festival: विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव का आगाज आज किया जा रहा। यह महोत्सव आज 7 सितंबर से 13 सितंबर तक सात दिवसीय रहेगा। इस दौरान हाथियों की सेवा की जा रही है ।

Elephant Festival: उप क्षेत्रीय संचालक पीके वर्मा बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव का आयोजन ताला गेट में किया जा है जिसका शुभारंभ पीसीसीएफ वन्यजीव वी एन अमबडे के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में सुबह हाथियों को नहला कर बारडीं के तेल से मालिश कर चंदन टीका से सजाया गया फिर उन्हें अनेक प्रकार फल खिलाए गए हैं।

 Elephant Festival: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 14 हाथी हैं जो अलग-अलग कैंपों में निवासरत हैं। ये सभी हाथी महोत्सव में सात दिवस एक साथ रहकर मौज मस्ती करेंगे और यह महोत्सव आज से 7 दिन तक चलेगा और सात दिनों तक हाथियों की सेवा की जाएगी।

Elephant Festival: महोत्सव के दौरान हाथियों को फल, रोटियां, नारियल, मक्का सहित गुड़ और नाना प्रकार के व्यंजन खिलाए जाएंगे। हाथियों से इस महोत्सव में सात दिवस तक किसी भी प्रकार का काम नहीं लिया जाता है और वह आराम फरमाते हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment