काली घाटी में तड़के encounter,5 पशु तस्कर गिरफ्तार, 2 बदमाशों को गोली लगी, एसओजी जवान घायल
उत्तर प्रदेश की चित्रकूट पुलिस ने सतना जिले की सीमा से लगे मानिकपुर थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। सुबह करीब साढ़े 3 बजे काली घाटी के पास हुए शॉर्ट encounter में पुलिस ने पांच पशु तस्करों को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि एक एसओजी जवान ज्ञानेश मिश्रा भी घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ पशु चोर मानिकपुर इलाके से चोरी की भैंस ले जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने मानिकपुर, मारकुंडी और चित्रकूट थाने की टीमों के साथ रातभर घेराबंदी की। कुछ पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में भी तैनात किए गए थे। इसी बीच शनिवार तड़के पुलिस को काली घाटी के जंगल में संदिग्ध गतिविधियों की आहट मिली। पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश नूर आलम और जाफर अली घायल हो गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नूर आलम (निवासी – अलीगंज, कौशांबी), जाफर अली (निवासी – खूंटी, सतना), मोहम्मद अयान (नजीराबाद, सतना), अंकुल यादव (नयागांव सभापुर, सतना) और विजय सिंह चौहान (मुख्तियारगंज, सतना) के रूप में हुई है। इनमें से चार आरोपी सतना जिले के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।
encounter : एसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की घेराबंदी और जवाबी फायरिंग के चलते आरोपी भाग नहीं सके। मौके से एक हुंडई आई-20 कार और दो देशी कट्टे बरामद किए गए हैं। घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, वहीं बाकी तीन को पुलिस ने जंगल से खदेड़कर पकड़ा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों का गिरोह भैंस चोरी कर आसपास के जिलों में बेचने का काम करता था। इन पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। चित्रकूट पुलिस की इस तगड़ी कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है।
No Comment! Be the first one.