Crime News: कच्ची शराब पर कार्रवाई कर कोरम पूरा कर रहा आबकारी विभाग
उमरिया में आबकारी विभाग की सबसे बड़ी छापामार कार्रवाई
उमरिया
Crime News:कलेक्टर धरणेन्द्र जैन के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने जिला मुख्यालय अंतर्गत उमरार नदी के ज्वालामुखी घाट पर अब तक की सबसे बड़ी छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 3000 क्विंटल महुआ लहान व 200 से अधिक मटके जप्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 4.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
हाथ भट्टियों पर छापा, शराब नष्ट
Crime News:कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग ने सुबह-सुबह कई ठिकानों पर दबिश दी। टीम ने एक दर्जन से अधिक हाथ भट्टियों को नष्ट किया और सात अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
होटल और ढाबों पर बिक रही शराब
Crime News: हालांकि, प्रशासन की सख्ती के बावजूद जिले के कई होटल और ढाबों पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। बिना लाइसेंस के संचालित इन अड्डों पर अवैध शराब खपत बढ़ रही है, जिससे कानून-व्यवस्था पर असर पड़ रहा है।
ठेकेदार के आदमी करते हैं पैकारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब ठेकेदारों के लोग भी अवैध रूप से शराब की पैकारी कर रहे हैं। होटल, ढाबों और गली-मोहल्लों में ठेके से शराब लाकर अवैध रूप से बेची जा रही है। प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है ताकि अवैध शराब बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।