extreme heat: इंदौर में बढ़ती गर्मी के कारण आम जनता में बड़ी बेचैनी ठंडा पेयजल का सहारा ले रहे लोग
मौसम विभाग द्वारा भी चेतावनी जारी की गई
आने वाले दिनों में 42 डिग्री से भी पर जाएगा पारा
दोपहर में सड़के पूरी तरह से सुनसान होती हुई नजर आ रही
बुजुर्ग और बच्चों पर गर्मी का सीधा असर पड़ रहा
extreme heat: इंदौर में लगातार बदलते मौसम ने आम लोगों को काफी परेशान कर दिया है। पिछले दिनों हुई बारिश और धूल भरी आंधी से तापमान में कुछ कमी जरूर देखने को मिली है। लेकिन आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश के कई शहरों में तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो कुछ दिनों तक हुई मामूली बारिश ने गर्मी और उमस को बढ़ा दिया है। इंदौर में बढ़ती गर्मी के कारण लोगों में बैचेनी बढ़ गई है। लेकिन आने वाले दिनों में गर्मी अपना रोद्र रूप दिखाएगी।
extreme heat: विशेषज्ञों की माने तो 20 मई के बाद से इंदौर सहित मध्यप्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तो वही न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सैल्सियस के बीच पहुँच सकता है। इससे हीटवेव का हालात बन सकते है। 10 जून तक इसी तरह का मौसम बना रहेने की संभावना है।
फिलहाल लगातार बदलते मौसम से आम लोगों का जीना बेहाल हो चुका है इसके साथ ही लोग कई तरह की बीमारियों से भी पीड़ित हो रहे है।
इसे भी पढ़े :-murder for gutka:पत्नी खाती थी राजश्री गुटखा तो पति ने कर दी हत्या
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb