---Advertisement---

Farji rajistri:बड़े बुरे फसे सीधी के रजिस्ट्रार साहब,की फर्जी रजिस्ट्री

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Updated on:

---Advertisement---

Farji rajistri : सीधी जिले के पडैनिया पवाई गांव में फर्जी रजिस्ट्री और धोखाधड़ी का मामला सुर्खियो में

चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा द्वारा अपने पुत्रों, भतीजे और पुत्रवधू को लपेटे में लेकर किया गया जबरजस्त फर्जीवाडा रजिस्ट्री घोटाला।

 

Farji rajistri : सीधी जिले का एक मामला ऐसा हुआ जो सबको हैरान कर देगा। अभी तक रजिस्टर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करते हैं या सिर्फ आपने सुना होगा लेकिन आज हम आपको प्रूफ सहित उसके बारे में बताने वाले हैं। जहा सीधी जिले के रजिस्टार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर फर्जी रजिस्ट्री की घटना को अंजाम दे दिया। जिसकी शिकायत भी कोतवाली थाने में दी गई है लेकिन अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। क्योंकि पुलिस ने अभी उसे जांच में लिया है हालांकि पुलिस ने इस पर अस्वासन दिया है कि हम तत्काल कार्यवाही करेंगे।

Farji rajistri : दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहा रजिस्टेशन MP418412024A1822477 दिनांक-10.07.2024 रजिस्ट्री 14.07 को एस.आर. नाम प्रकाश त्रिपाठी सीधी जिले में जब मामला गणेश प्रसाद दुबे और रसिक बिहारी मिश्रा थाना कोतवाली सीधी में अलग अलग आवेदन देकर थाना प्रभारी महोदय के यंहा न्याय पाने और दोषियों की उपर कड़ी से कडी कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई।

Farji rajistri : मामला सिटी कोतवाली सीधी ग्राम पडैनिया पवाई निवासी गणेश प्रसाद दुबे और रसिक बिहारी मिश्रा का कहना है कि चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा नकली दस्तावेज तैयार करने के बहुत बडे आदी है, और फर्जी दस्तावेजों को माध्यम बनाकर लगातार पिछले 40 वर्षों से सर्वोच्य न्यायालय तक परेशान करते आये है। जिसका किये गये फैसलों में फर्जी होने का उल्लेख भी है।

उसी तरह अभी हाल ही में अपने मार्ग दर्शन अनुसार अपने ही बडे भाई की पुत्री उषा तनय स्व० कल्ली राम मिश्रा पती बिहारी लाल पाण्डेय ग्राम-धवैया, रघुनाथगंज मउगंज रीवा का प्रतिरूपण कर अपनी ही पुत्रवधू उषा मिश्रा, पुत्र चन्द्रकान्त मिश्रा, पुत्र कमलेश मिश्रा, भतीजा विनोद मिश्रा को लपेटे में लेकर उषा चन्द्रकान्त मिश्रा का आधार कार्ड लगाकार धोखाधडी का काम किया गया है, जबकि सारी भूमियां आराजी कमांक-21, 23, 49/1, 58, 73, 76 और 61 अपने हिस्से की है।

जमीन खरीदने वाले विनायक गौतम पिता ऋषिकेश गौतम ग्राम-मधुरी पवाई पोस्ट नौढिया, और दूसरे व्यक्ति अतुल कुमार शर्मा पिता राममिलन शर्मा ग्राम-कुर्रवाह, तहसील-गोपद बनास, जिला-सीधी म०प्र० को जमीन बेचकर धोखाधडी कर महिला उषा चन्द्रकान्त मिश्रा इस समय गांव से ही फरार बताए जा रहे है. और गंवाह का काम करने वाले साथी विवेक कुमार शर्मा पिता राममिलन शर्मा, ग्राम-कुर्रवाह, तहसील-गोपद बनास, अनुराग पाठक पिता नित्यानन्द पाठक ग्राम-पतुलखी बहरी, सेवा प्रदाता शुभम श्रीवास्तव ये सब लोक आपस में एक दूसरे के दूर के रिस्तेदार व जान पहचान के बताए जा रहे है।

जिसकी सिटी कोतवाली सीधी में प्रभारी अधिकारी महोदय के द्वारा विवेचना करवाई जा रही है। जबकि इस फर्जीवाडे खबर की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय जी के यंहा तक पहुंच चुकी है। अब देखना यह है कि जांच उपरान्त पुलिस कितने लोगों के खिलाफ मामले मेंआरोपी बनाती है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment