किसानों की ट्रैक्टर रैली, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,पराली जलाने पर कार्रवाई रोकने और गोहा निर्माण की मांग
मंडला सोयाब अली (78797 90476)
नैनपुर क्षेत्र के किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर शुक्रवार को भारत कृषक समाज के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने नगर में ट्रैक्टर रैली निकालकर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची, जहां किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने ज्ञापन में कहा कि सरकार द्वारा पराली जलाने वालों पर की जा रही कानूनी कार्रवाई से छोटे किसानों पर अनावश्यक दबाव पड़ रहा है। उनका कहना है कि पराली जलाना मजबूरी में किया जाता है, क्योंकि खेतों में फसल कटने के बाद अवशेष प्रबंधन के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक पराली निस्तारण के लिए आवश्यक उपकरण और सहायता उपलब्ध नहीं कराई जाती, तब तक उन पर किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई न की जाए।
ज्ञापन में किसानों ने यह भी उल्लेख किया कि कई ग्राम पंचायतों में गोहा की स्थिति बेहद खराब है। इससे किसानों को अपने मवेशियों के रख-रखाव में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने मांग की है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में गोहा का निर्माण कराया जाए, ताकि पशुधन को सुरक्षित रखने के साथ-साथ कृषि कार्यों में भी राहत मिल सके।
प्रदर्शन में शामिल किसानों ने कहा कि वे लंबे समय से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
भारत कृषक समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं, लेकिन नीतिगत कमियों और संसाधनों की कमी के कारण उन्हें लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार कर राहत देने की अपील की।
रैली के दौरान किसानों ने किसानों की मांगें पूरी करो और हमारा हक हमें दो जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल की मौजूदगी रही, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। किसानों ने उम्मीद जताई कि सरकार उनकी समस्याओं का समाधान कर क्षेत्र के कृषक समुदाय को राहत देगी।
