Father’s murder:एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी और अपने माता को भी मौत के घाट उतारना चाहा लेकिन वह किसी कदर बच गई जिसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
मुरैना में फिर सामने आया दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है कलयुगी बेटे ने अपने पिता की बेसबॉल से पीट-पीट कर हत्या दी और वही मां पर भी किया था हमला परंतु मां की बच गई।
Father’s murder: बता दें कि मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दत्त पुरा का है जहां खुद के सगे बेटे ने अपने बाप की जान लेली.
मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी कलयुगी बेटे को किया गिरफ्तार.
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस कर रही है जांच पड़ताल पुलिस ने बताया युवक शराब का आदी था इससे पूर्व भी नशा मुक्ति केंद्र में पहुंचाया था।
Father’s murder:बता दे कि कल भी इसी प्रकार एक घटना सामने आई थी। जिसमें सगे बेटे ने अपने माता-पिता की सरिए से हत्या कर दी थी आज फिर सामने आया ऐसा ही मामला।
इसे भी पढ़े :-death of queen mother:राजाओं की एक पीढ़ी का हुआ समापन
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb