Crime News: जमीनी विवाद में स्वास्थ्य विभाग की महिला सीएचओ की दिनदहाड़े हत्या
उमरिया तपस गुप्ता
Crime News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पथरहटा में सीएचओ के रूप में पदस्त महिला जानकी पति नवीन कुशवाहा उम्र 36 वर्ष निवासी चंदिया (गढ़ी मोहल्ला) की हत्या कर दी गई है।बताया जाता है कि रिश्ते में देवर लगने वाले ज्ञान प्रकाश कुशवाहा से मृतिका का रास्ते को लेकर जमीनी विवाद था,इसी बात को लेकर दोपहर 4 बजे दोनों में विवाद हुआ,विवाद इतना बढ़ा की आरोपी देवर ज्ञान प्रकाश कुशवाहा ने लोहे के मोटे ठोस रॉड (सब्बल) से हमला कर दिया,हमले के बाद घटना स्थल पर महिला अचेत होकर गिर गई।
Crime News: प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल पीड़ित रक्तरंजित महिला को चंदिया अस्पताल ले गए,पर दुर्भाग्य से चंदिया अस्पताल में कोई भी चिकित्सक नही था,बाद में परिजनों ने घायल मृतिका को जिला असप्ताल उमरिया ले आये,पर रक्तरंजित अवस्था मे हादसे के बाद ज़िन्दगी और मौत से जूझ रही मृतिका खुद को स्टेबल नही रख सकी,और ज़िन्दगी से हार गई,बाद में जिला अस्पताल में पदस्त शासकीय चिकित्सक ने भी अपने ही स्वास्थ्य विभाग की महिला एसएचओ को भारी मन से मृत घोषित कर दिया।दिनदहाड़े हुई इस निर्मम हत्या के बाद चंदिया में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
Crime News: घटना के बाद चंदिया पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर पीएम आदि के लिये जिला अस्पताल लाई है।खबर है कि घटना के बाद कुछ संदेहियों को चंदिया पुलिस हिरासत में ली है,और घटना के कारणों की तफ्तीश में जुट गई है।
Crime News: इस मामले का सबसे दुखद पहलू यह है कि इस मामले में भी अस्पतालों का लापरवाह चेहरा उजागर हुआ है,पीड़ित जनों का मानना है कि अगर चंदिया अस्पताल में कोई चिकित्सक होता तो शायद समय रहते इलाज हो सकता था और स्वास्थ्य विभाग की महिला सीएचओ जानकी कुशवाहा की जान बच सकती थी।