बन्ना नाला के पास भीषण टक्कर, युवती की मौके पर मौत
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। करकेली बन्ना नाला के पास बाइक और बल्कर की टक्कर में एक युवती की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के मुताबिक, कुमकुम सोनी सरला नगर, जिला मैहर की रहने वाली थी। वह अपने दोस्त अमन सोनी के साथ पिनौरा की ओर जा रही थी। अमन सोनी ग्राम बम्हनी, थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर का निवासी है। दोनों अमन के नानी के घर आने के लिए निकले थे। जैसे ही वे बन्ना नाला के करीब पहुंचे, उमरिया की दिशा से आ रहे रखड़ के बल्कर ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि कुमकुम सोनी सड़क पर गिरते ही गंभीर चोटों से मौके पर ही दम तोड़ दी। लोगों ने बताया कि टक्कर अचानक हुई और बल्कर की रफ्तार काफी ज्यादा थी। हादसे में अमन सोनी को किसी तरह की चोट नहीं आई है।
थाना प्रभारी बालंद शर्मा ने बताया कि हादसे में शामिल बल्कर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। वाहन को थाने में खड़ा करा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
