Film city : टांग खींचने नहीं, हाथ थामने की जरूरत” जबलपुर में फिल्म सिटी के लिए हेमंत सिंह ने दिया एकजुटता का मंत्र
फिल्म निर्माण की दिशा में जबलपुर को बड़ा मंच मिलने की उम्मीद
Film city : “जो सफलता की सीढ़ी चढ़ रहा है, उसकी टांग खींचने के बजाय उसका हाथ पकड़िए, साथ बढ़िए।” – यह प्रेरणादायक संदेश जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (JATCC) के पूर्व सीईओ श्री हेमंत कुमार सिंह ने सोमवार को शहीद स्मारक में आयोजित सम्मान समारोह में दिया।
फिल्म उद्योग से जुड़ी खजांची फिल्म्स, वीएसपी प्रोडक्शन, महाकौशल फिल्म सोसायटी, पायल स्टूडियो, शिगो इंटरटेनमेंट, आरआर प्रोडक्शन समेत कई संस्थाओं ने श्री सिंह को शाल, श्रीफल, पुष्पमाला और अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
जबलपुर में फिल्म सिटी की नींव रखने वाले सिंह ने कहा
Film city : फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ रहे कलाकारों को अपने संघर्ष के दिनों के साथियों को नहीं भूलना चाहिए। हमें मिल-जुलकर एक-दूसरे का सहयोग करना होगा, तभी जबलपुर में फिल्म सिटी का सपना साकार होगा।”
संस्कृति से फिल्म तक – विरासत से विकास की बात
श्री सिंह ने कहा कि जबलपुर की पहचान केवल एक शहर के रूप में नहीं, बल्कि रानी दुर्गावती, ओशो, महर्षि महेश योगी और प्रेमनाथ जैसे महान व्यक्तित्वों की विरासत से है। उन्होंने बताया कि प्रेमनाथ की स्मृति में एक सांस्कृतिक फिल्म केंद्र स्थापित करने की दिशा में कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसे उनकी सौवीं जयंती तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
पिछले पांच वर्षों में हुआ फिल्म और वेब सीरीज निर्माण
हेमंत सिंह ने जानकारी दी कि जबलपुर में अब तक चार फिल्मों और एक दर्जन से अधिक वेब सीरीज का निर्माण हुआ है। यहां के नैसर्गिक सौंदर्य, ऐतिहासिक विरासत और शांत वातावरण ने फिल्मकारों को आकर्षित किया है।
फिल्म सिटी की प्रक्रिया प्रगति पर
श्री सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी के लिए सरकारी घोषणा हो चुकी है, और प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। इस परियोजना से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा और शहर की सांस्कृतिक व आर्थिक पहचान को नया आयाम मिलेगा।
कार्यक्रम में मौजूद रचनात्मक चेहरे
समारोह में संयुक्त संचालक शिक्षा श्री राममोहन तिवारी, गायक मोहम्मद सलीम, डॉ. रणबीर जाटव, व्यंग्यकार रमाकांत ताम्रकार, पंकज गोस्वामी (कदम संस्था), वीरेंद्र पवार, कोरियोग्राफर राकी, सिनेमेटोग्राफर संतोष मालवीय, अभिनेता आरिफ खान, अयांश चौधरी, पर्यटन प्रबंधक तरुण मिश्रा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय प्रसाद और आभार अनिल अग्रवाल ने व्यक्त किया।
No Comment! Be the first one.