---Advertisement---

film style kidnapping:नकाबपोश बदमाशो ने चाकू की नोक पर कर लिया अग़वा

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

film style kidnapping:पति ने अपने ही दोस्तों के साथ मिलकर किया अपनी पत्नी का अपहरण। जिसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

वही जिसमें कुछ व्यक्ति एक मारुति वेन में आते है और महिला के घर में जबर्दस्ती घुसकर चालू की नोक पर अपहरण किया। 

 

film style kidnapping: दरअसल पूरा मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले गरोठ में फिल्मी स्टाइल में अपहरण किया। गरोठ के वार्ड क्रमांक 13 ब्राह्मण मोहल्ले में रहने वाली मनीषा पिता दशरथ पुरी गोस्वामी को फिल्मी स्टाइल में सोमवार की शाम को घर में घुसकर पति राकेश गोस्वामी और जीजा पवन पिता गोस्वामी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार के साथ घर पर धावा बोलकर चाकू की नोक पर परिजनों को डरा धमका कर मनीषा का अपहरण करके साथ ले गए।

वही अपहरण के समय मनीषा आसपास में खड़े लोगों से मदद की गुहार भी लगाती रही है। लेकिन धारदार हथियार होने की वजह से कोई मद्दत करने के लिए आगे नहीं आया। वही अपहरणकर्ता ने मनीषा के पिता दशरथ पुरी गोस्वामी को घायल कर मनीषा को मारुति वैन में अगवा कर ले गए।

जहा मामला गरोठ के ब्राह्मण मोहल्ले में निवासी के घर पर सोमवार की शाम को करीब 7:30 बजे एक मारुति वेन आकर घर के बाहर रुकी जिसमें से 4/5 व्यक्ति उतरे उसके हाथ मे धारदार हथियार थे। वही अब इस पूरे मामले का अपहरण करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मारुति वेन से 4/5 व्यक्ति आये और अपहरण कर ले जाते नजर आरहे हैं।

जहा इस पूरे मामले में पुलिस ने टीम रवाना की है लेकिन अभी तक अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगी हैं। फिलहाल पुलिस ने पति राकेश के जीजा को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

 

वही आपको बतादे की मनीषा की शादी डेढ़ साल पहले हुई थीं, डाबरी तहसील कुजनेर जिला राजगढ़ में हुई थी शादी के बाद पति-पत्नी रामगजमंडी में साथ रह रहे थे। जहा शादी के कुछ दिनों बाद ही मनीषा के साथ पति राकेश आये दिन शराब पीकर मारपीट करने लगा। साथ ही जिससे परेशान होकर अपने मायके गरोठ आ गई। आने के बाद घरवालों को अपनी पीड़ा बताई और मनीषा ने फैसला किया कि मुझे पति के साथ नही रहना है। जहा मनीषा ने गरोठ महिला थाने में आवेदन दिया जिसपर सुनवाई चल रहीं थीं। वही कल दिनांक 18 जून को आपसी सहमति से विवाह विच्छेद होना था। लेकिन कल ही पति ने पत्नी का अपहरण कर लिया।

वही इस पूरे मामले मे गरोठ थाना प्रभारी ने बताया की कल लड़की के घरवालों द्वारा थाने में आवेदन दिया की लड़की का अपहरण किया है। तत्काल प्रभाव से मामले को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस की टीम को रवाना किया। पति पत्नी दोनों के बीच में पारिवारिक डिस्प्यूट थे, लड़की अलग होना चाहती थी।चुकी दो दिन का समय मांगा था।

आज ही इस मामले में दोनों पक्षों बैठक होना थी लेकिन एक दिन पहले ही लड़के ने इस घटना को अन्जाम दिया है। पुलिस जांच कर रहीं हैं, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इसे भी पढ़े :-Abua awas Yojana 2024 : अब बना बनाया तीन कमरे का मिलेगा घर

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment