खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लगाया गंभीर आरोप, सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
कोतवाली थाना क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कार्यालय के ही कर्मचारी पर अभद्रता और जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजू वर्मा उमरिया जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में पदस्थ हैं। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा फोन पर लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और जातिगत टिप्पणी की गई।
पुलिस के मुताबिक, फरियादिया अनुसूचित जनजाति वर्ग से आती हैं जबकि आरोपी सामान्य वर्ग से है। शिकायत में दर्ज है कि आरोपी ने खुद को त्रिपाठी जी का लड़का बताते हुए धमकी दी और फोन पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। साथ ही अश्लील इशारे भी करता रहा।
मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 516/25 दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 79, 75(1)(iv), 296(a) तथा एससी-एसटी एक्ट की धाराओं 3/2 (va), 3(1)(द), 3(1)(ध) और 3(1)(w)(i) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में बाबू पद पर पदस्थ है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी उसी कार्यालय में कार्यरत हैं, जिससे विभागीय माहौल में तनाव की स्थिति बताई जा रही है।
घटना के बाद जब मंजू वर्मा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने इस विषय पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
कोतवाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने पुष्टि की कि बाबू द्वारा बदतमीजी और अश्लील इशारे करने की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की विवेचना जारी है। प्रशासनिक स्तर पर भी घटना को गंभीर माना जा रहा है और मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है।
