संजय टाइगर रिज़र्व में रोमांच का पल: पहली बार पर्यटकों की गाड़ियों के बीच शान से निकली ‘बचईया’, सुपर मॉम बाघिन T-28 की बेटी ने दिखाई रौबदार मौजूदगी
सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र स्थित संजय टाइगर रिज़र्व में रविवार की सुबह वन्यजीवन प्रेमियों के लिए अविस्मरणीय पल लेकर आई। मॉर्निंग सफारी के दौरान पहली बार बाघिन ‘बचईया’, जो सुपर मॉम के नाम से जानी जाने वाली बाघिन T-28 की बेटी है, पर्यटकों के बीच खुलकर दिखाई दी। उसकी चाल, रोब और स्वाभाविक अंदाज़ को देखकर पर्यटक कुछ देर के लिए सांस थामकर बस देखते ही रह गए।
यह पहला अवसर था जब T-28 की बेटी बचईया इतनी निकटता से पर्यटकों के आमने-सामने आई हो। आमतौर पर कोर क्षेत्र में रहने वाली बचईया अचानक सड़क पर आई और बिना घबराहट के दोनों तरफ खड़ी सफारी गाड़ियों के बीच से होकर बेखौफ आगे निकल गई। उस पल का दृश्य इतना अद्भुत था कि उपस्थित लोगों ने कैमरों और मोबाइल से उसे कैद करने में देर नहीं लगाई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बचईया बिल्कुल शांत थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो वह मनुष्यों की उपस्थिति की अभ्यस्त हो चुकी है। इस दौरान किसी भी प्रकार की घबराहट या आक्रमकता का भाव नहीं दिखा, बल्कि उसकी चाल में एक अलग ही वन्य गरिमा झलक रही थी।
इस दृश्य का वीडियो अब सामाजिक माध्यमों पर तेजी से फैल रहा है और लोग इसे संजय टाइगर रिज़र्व का गौरवपूर्ण क्षण बता रहे हैं।
पूरे मामले पर संजय टाइगर रिज़र्व क्षेत्र के वन अधिकारी राजेश कन्ना टी. ने बताया कि बीते वर्षों में यहाँ बाघों की संख्या में प्रभावी वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा—
“यह सुखद संकेत है कि अब बाघ मानव उपस्थिति से भयभीत नहीं हो रहे और अक्सर दिखाई देने लगे हैं। इससे वन्य पर्यटन में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है और लोग संजय रिज़र्व को बाघ दर्शन के प्रमुख स्थान के रूप में पहचानने लगे हैं।”
वन अधिकारियों और स्थानीय गाइडों का मानना है कि बचईया की यह सहज उपस्थिति भविष्य में यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बाघ दर्शन के नए अवसर तैयार करेगी।।
