बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
अवैध प्रवेश करने वाले 12 आरोपी हिरासत में, 6 बाइक जब्त
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गुरुवार को अवैध प्रवेश और वन्यजीवों का पीछा करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई। वन विभाग की टीम ने 12 आरोपियों को पकड़कर उनकी 6 बाइक और पिहरी जब्त की है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
अलग-अलग स्थानों पर दबिश
सहायक संचालक भूरा गायकवाड़ ने बताया कि यह कार्रवाई पतौर परिक्षेत्र के मझौली बीट में की गई। टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों कक्ष क्रमांक आरएफ 403 बाघिन चौराहार, बीट पतौर ए का कक्ष क्रमांक 399 और मझौली बीट का कक्ष क्रमांक आरएफ 404पर दबिश दी। इस दौरान आरोपियों को बिना अनुमति जंगल में प्रवेश कर वन्यजीवों का पीछा करते और पिहरी उखाड़ते पकड़ा गया।
हिरासत में लिए गए आरोपी
छोटेलाल पिता अवधशरण सिंह (33), धर्मेन्द्र पिता बसंत सिंह (32), सुमित पिता लाल सिंह (22), रघुवीर पिता हरिदीन सिंह (45), गुलाब पिता नमई सिंह (40), निवासी ग्राम बरतराई, थाना उमरिया।अर्जुन पिता हेतई बर्मन (61), ग्राम पलझा, थाना इंदवार।राहुल पिता रमेश प्रसाद बर्मन (22), विजय पिता देवशरण बर्मन (28), दिकपाल साहू पिता रामकुमार साहू (24), पिंकू पिता पुनौआ बर्मन (21), निवासी ग्राम पोड़िया/खलौंद, थाना इंदवार।प्रदीप पिता सोहनलाल चौधरी (34) और हीरालाल पिता अशोक चौधरी (30), ग्राम पड़वार, थाना इंदवार।
सभी को वन क्षेत्र में अवैध प्रवेश और वन्य प्राणियों का पीछा करने का दोषी पाया गया है। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई जारी है।
टाइगर रिजर्व प्रबंधन का सख्त रुख
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन पहले भी शिकार और अवैध लकड़ी कटाई के मामलों में कार्रवाई कर चुका है। अधिकारियों का कहना है कि जंगल और वन्यजीवों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।
No Comment! Be the first one.