---Advertisement---

Sidhi news:न्यायाधीश ऋषि तिवारी की स्मृति में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news 10 मरीज़ निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चित्रकूट रवाना

संवाददाता अभिनय शुक्ला

Sidhi news:ऋषिकेश फ़ाउंडेशन द्वारा ऋषिकेश आश्रम,बड़ा बांध , हनुमानगढ़ में दो वर्षों से अधिक से निरंतर हर माह की दस तारीख़ को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शृंखला में छब्बीसवाँ शिविर था। आज के शिविर में सभी आगंतुकों को जलपान करवाया गया ।इसके बाद पिछले माह जिन मरीज़ों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया था उनका फालोअप चेकप कर निशुल्क चस्में वितरित किए गए। फिर चिकित्सकों द्वारा नए मरीज़ों का नेत्र परीक्षण किया गया।परीक्षण के उपरांत आवश्यकता अनुसार निशुल्क आई ड्राप वितरित किए गए ।जिन मरीज़ों को ज़रूरत थी उन्हें मोतियाबिंद के निशुल्क आपरेसन हेतु चित्रकूट रवाना किया गया।

Sidhi news:शिविर में पहुँचे सभी आगंतुकों को फल और बिस्किट भेंट किए गए। चित्रकूट जाने वाले सभी मरीज़ों को फल और बिस्किट के साथ भोजन के पैकेट भी भेंट किए गए।

Sidhi news:इस शिविर के माध्यम से समाज का सर्वाधिक उपेक्षित और जरूरतमंद तपका लाभ पता है। यही ऋषिकेश फ़ाउंडेशन के सेवादारों के प्रयासों की सार्थकता भी है। ऋषिकेश फ़ाउंडेशन परिवार सभी मरीज़ों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ्य लाभ की कामना करता है।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment