राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोस्ती में दरार, चाकू से हमला कर युवक को किया गंभीर घायल
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले में एक बार फिर आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। लोढा रेलवे स्टेशन तिराहा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर दो साथियों के बीच हुए झगड़े में चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मानिकपुर शाहपुरा निवासी 23 वर्षीय सनोज झरिया पिता रतन झरिया का अपने ही साथी राहुल झरिया के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। इसी दौरान राहुल झरिया ने गुस्से में आकर चाकू निकाल लिया और सनोज के सीने पर वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
चाकू लगते ही सनोज गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी राहुल झरिया मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल उमरिया भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने इस मामले में सिविल लाइन चौकी में संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।
मामले को लेकर एसडीओपी डॉक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आपसी विवाद के दौरान युवक पर चाकू से हमला किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
