वार्ड क्रमांक 7 में चल रहे जुए के फड़ पर छापा, सात आरोपी गिरफ्तार
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के पाली थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस ने वार्ड क्रमांक 7 में चल रहे जुए के फड़ पर छापा मारते हुए सात आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके से ताश की गड्डी और 1950 रुपए नगद बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पाली के वार्ड क्रमांक 7 में कई दिनों से जुए का फड़ संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय यहां पर कई लोग इकट्ठा होकर जुआ खेलते थे, जिससे क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों का माहौल बन गया था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई की योजना बनाई।
छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से सात लोगों को पकड़ा, जिनमें धनराज , महेंद्र , भोलू , करण , राहुल, प्रदीप और सूरज शामिल हैं। सभी आरोपियों के पास से ताश की गड्डी और कुल 1950 रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार कर सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा के साथ रणवीर सिंह, रवि सिंह, अजय सिंह परिहार, सुदीप पटेल, तनु द्विवेदी और वाकिब खान की भूमिका सराहनीय रही। टीम ने बिना देरी किए क्षेत्र में पहुंचकर मौके को घेराबंदी की और सभी जुआरियों को पकड़ लिया।
थाना प्रभारी मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में जुए और सट्टे जैसी गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने या सामाजिक माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पाली पुलिस आगे भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रखेगी।
