गणपति बप्पा मोरया,Sidhi जिले के गाय घाट पर धूमधाम से सम्पन्न हुआ गणेश विसर्जन
Sidhi जिले में गणपति उत्सव की रौनक के बाद शनिवार को गाय घाट पर भगवान श्री गणेश की भव्य विदाई हुई। सुबह से ही श्रद्धालु अपने-अपने गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को लेकर घाट पर पहुंचने लगे और देर शाम तक यह सिलसिला लगातार चलता रहा। पूरे उत्सव के दौरान ‘‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’’ के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा।
प्रशासनिक अमला तैनात
Sidhi जिले विसर्जन स्थल पर भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। तहसीलदार, जनपद पंचायत सीधी के सीईओ चंदूलाल, थाना प्रभारी कोतवाली, महिला थाना और कमर्जी थाने के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात और साफ-सफाई को लेकर विशेष व्यवस्था की, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
300 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन
गाय घाट पर इस बार गणेश प्रतिमाओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। जानकारी के अनुसार, 300 से अधिक मूर्तियों का श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से बप्पा को विदा किया और अगले साल पुनः आगमन की कामना की।
भक्तों की उमड़ी भीड़
गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान घाट पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से लेकर देर शाम तक हर ओर भक्ति और उल्लास का माहौल रहा। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी वर्गों के लोग इस धार्मिक उत्सव का हिस्सा बने। श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक गीतों के साथ शोभायात्राएं निकालीं, जिससे वातावरण पूरी तरह गणेशमय हो गया।
उत्सव का संदेश
गणेश विसर्जन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि इसने सामाजिक एकजुटता का संदेश भी दिया। भक्तों ने बप्पा से अपने परिवार, समाज और जिले की खुशहाली की कामना की। गाय घाट पर सम्पन्न हुआ यह आयोजन जिले की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को एक बार फिर उजागर कर गया।
No Comment! Be the first one.