Jewellry: सीधी स्थित गोल्डन ज्वेलर्स पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पहाड़ी निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की शिकायत
Jewellery: सीधी। उपभोक्ताओं के साथ आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं और ऐसे में एक बार फिर मध्य प्रदेश के सीधी जिले से कोतवाली थाना अंतर्गत गोल्डन ज्वेलर्स सीधी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। गोल्डन ज्वेलर्स सीधी के दुकान संचालक पर ग्राम पहाड़ी निवासी महिला सुमन सिंह ने आरोप लगाते हुए मीडिया को जानकारी देकर बताया है कि हमने अपने पुराने सोने की वस्तु को बदलकर 23 कैरेट में सोने के सामान की मांग की जिस पर दुकान संचालक के द्वारा 23 कैरेट सोना बात कर 18 कैरेट सोने को दे दिया गया।
Jewellery: महिला ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि गोल्डन ज्वेलर्स संचालक ने धोखाधड़ी करते हुए 18 कैरेट सोने का सामान दिया है और जब तीन माह बाद सोने के समान पर संदेह होने के उपरांत अन्य स्थानों में उसकी जांच करवाई और गोल्डन ज्वेलर्स सीधी में अपना सामान बदलने के लिए उसकी दुकान पर पहुंची तो उसने पैसे लौटाने से मना कर दिया और कहा कि सामान लेना है तो लेने पैसे वापस नहीं होंगे।
इसे भी पढ़ें : PM Aawas Yojana: पीएम आवास योजना का सर्वे हुआ आरंभ
ग्राम बरम बाबा से अनेक ग्रामों को जोड़ने वाली सड़क बनी दलदल
गोल्डन ज्वेलर्स सीधी पर धोखाधड़ी का आरोप
Jewellery: महिला ने जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि जब वह समान ही सही नहीं देता तो मैं उसके यहां से सोने चांदी के आभूषण कैसे ले लूं? मुझे अपनी वस्तु के बदले पैसे ही चाहिए क्योंकि उसने धोखाधड़ी करके मेरा विश्वास तोड़ दिया है। इस पूरे मामले को लेकर महिला ने मीडिया को जानकारी देते हुए यह भी बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने से मना करते हुए कहा कि स्वर्ण समाज के अध्यक्ष हल्के सोनी के पास जाने को कहा और कहा कि इस मामले में हम आपकी कोई सहायता नहीं कर सकते हैं।
Jewellery: ग्राम पहाड़ी निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती आवेदन सोप है और कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हमें आश्वासन दिया गया है कि इस विषय में जल्द ही कार्यवाही होगी और हमें न्याय दिया जाएगा।
Jewellery: इस मामले में कितनी सत्यता है? यह तो अब एक जांच का विषय है। परंतु! यदि किसी प्रकार से उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी होती रही और पुलिस मामले की छानबीन करने में देरी करेगी तो उपभोक्ताओं के साथ यह अन्याय लगातार होता रहेगा। हालांकि महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने के उपरांत बताया है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन मिला है।
Report : Subhash Kumar Pandey