---Advertisement---

Umaria News: स्वप्न में मिला देवी आदेश, अब नर्मदा जल लेकर केदारनाथ की ओर बढ़े मन्नू लाल

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: स्वप्न में मिला देवी आदेश, अब नर्मदा जल लेकर केदारनाथ की ओर बढ़े मन्नू लाल

उमरिया तपस गुप्ता

Umaria News: अमरकंटक की पुण्य भूमि से निकलकर भगवान केदारनाथ तक की कठिन पदयात्रा पर निकले हैं अनूपपुर जिले के वार्ड क्रमांक 9 निवासी मन्नू लाल सेन। यह कोई सामान्य यात्रा नहीं है, बल्कि भक्ति, विश्वास और दिव्य प्रेरणा से जुड़ी हुई एक अनोखी साधना है। मन्नू लाल अपने साथ नर्मदा जल लेकर पैदल केदारनाथ की ओर अग्रसर हैं। वे कहते हैं कि यह यात्रा न केवल उनके लिए बल्कि समस्त मानवता के लिए एक संदेश है ।जब मन में श्रद्धा हो और आत्मा सच्चे संकल्प से जुड़ी हो, तो कोई भी मार्ग कठिन नहीं होता।

Umaria News: मन्नू लाल सेन बताते हैं कि एक रात उन्हें स्वप्न में माँ नर्मदा के दर्शन हुए। उस स्वप्न में नर्मदा मैया ने उनसे कहा, “बेटा, मुझे अपने पिता के पास जाना है। मुझे केदारनाथ तक ले चलो।” मन्नू लाल कहते हैं कि उन्होंने सपने को सिर्फ एक सपना नहीं माना, बल्कि उसे एक आदेश, एक आशीर्वाद समझा। माँ नर्मदा की इस आज्ञा को उन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया और उसी दिन से उन्होंने इस कठिन यात्रा की तैयारी शुरू कर दी।

Umaria News: 1 जून को उन्होंने अमरकंटक से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की। वे इस संकल्प के साथ चल रहे हैं कि 61 दिनों में केदारनाथ धाम पहुँचकर भगवान शिव के चरणों में नर्मदा जल अर्पित करेंगे। यह एक ऐसा अनुष्ठान है जिसमें श्रद्धा, आस्था और तप का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।

Umaria News: यह पहली बार नहीं है जब मन्नू लाल ने इस प्रकार की लम्बी पदयात्रा की हो। वे अब तक अनूपपुर से अमरकंटक तक 52 बार पदयात्रा कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने लगभग 3960 किलोमीटर लंबी कठिन नर्मदा परिक्रमा भी पूरी की है, जिसे आध्यात्मिक यात्रा का सर्वोच्च रूप माना जाता है। मन्नू लाल ने अनूपपुर से अयोध्या तक लगभग 850 किलोमीटर की पदयात्रा भी की है। उनकी यह यात्रा उनकी छठवीं बड़ी धार्मिक पदयात्रा है, लेकिन उनके अनुसार यह सबसे विशेष है, क्योंकि यह स्वयं देवी नर्मदा के आदेश से प्रारंभ हुई है।

Umaria News: अपनी यात्रा के पांचवें दिन वे उमरिया जिले के पाली पहुंचे, जहाँ उनका आत्मीय स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें श्रद्धा के साथ भोजन, जल और विश्राम की व्यवस्था प्रदान की। ग्रामीणों ने उनकी इस आस्था से भरी यात्रा को एक उदाहरण बताते हुए कहा कि आज के समय में ऐसे संकल्प दुर्लभ हैं।

Umaria News: पाली में उपस्थित श्रद्धालुओं और युवाओं ने मन्नू लाल से उनकी यात्रा की प्रेरणा के बारे में जाना और भावुकता के साथ उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। कई लोग इस बात से प्रभावित हुए कि एक सामान्य व्यक्ति कैसे एक असाधारण उद्देश्य को लेकर अपने पथ पर निडरता से बढ़ सकता है।

Umaria News: मन्नू लाल की यात्रा न केवल एक धार्मिक कार्य है, बल्कि यह एक प्रेरणा है कि जब आत्मा सच्ची भावना से जुड़ी हो, तो ब्रह्मांड स्वयं उस पथ को सरल बना देता है। उनकी आस्था, निष्ठा और नर्मदा माँ के प्रति समर्पण आज लोगों के लिए श्रद्धा और प्रेरणा का स्रोत बन गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment