सीधी में बत्रा ट्रांसपोर्ट पर GST का छापा, तीन ट्रकों से उतर रहा था माल, तभी पहुंची टीम, दोपहर से जारी है जांच, विभाग ने नहीं किया खुलासा कि टीम में कौन-कौन अधिकारी शामिल!
सीधी। शनिवार को मध्य प्रदेश के सीधी शहर में सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब सतना से आई जीएसटी (GST) विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने शहर की नामचीन बत्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी में अचानक छापा मार दिया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में तीन ट्रकों से माल उतारा जा रहा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जीएसटी टीम लंबे समय से टैक्स चोरी से जुड़े मामलों पर नजर बनाए हुए थी। विभाग को सूचना मिली थी कि इस ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की जा रही है। इसी आधार पर आज सुबह अचानक टीम ने कार्रवाई शुरू की।
छापेमारी की शुरुआत के साथ ही ट्रांसपोर्ट कंपनी में अफरा-तफरी मच गई। टीम ने गोदाम के साथ-साथ ऑफिस और स्टॉक रूम में रखे दस्तावेजों, बिल-वाउचर, कंप्यूटर डेटा, और लेन-देन के रिकॉर्ड की गहन जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जांच दोपहर करीब 12 बजे से लगातार जारी है और अभी तक विभागीय अधिकारी कंपनी परिसर से बाहर नहीं निकले हैं।
वहीं, सूत्रों ने यह भी बताया कि टीम ने कंपनी के मालिक और कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। हालांकि, अब तक जीएसटी विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। विभाग ने यह भी नहीं बताया है कि टीम में कौन-कौन अधिकारी शामिल हैं और जांच में अब तक क्या तथ्य सामने आए हैं।
