---Advertisement---

Gwalior news:दूल्हे पर गोली चलाते ही बारात छोड़ भागा दूल्हा

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Gwalior news: बग्गी पर बैठकर बारात ले जाते दूल्हे पर बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग

दूल्हे ने भागकर बचाई अपनी जान

Gwalior news : दूल्हे के पर फायरिंग करते बदमाशों का वीडियो सामने आया है।बग्गी पर बैठकर बारात लेकर जाते हुए दूल्हे पर दो बदमाशों ने कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी।दूल्हा समय रहते नीचे झुक गया जिससे उसकी जान बच गई।बाद में दूल्हे ने बग्गी से कूदकर परिजनों की ओर दौड़ लगा दी।इसका वीडियो सामने आया है।फायरिंग करने के बाद दोनों बदमाश अपनी बुलेट से फरार हो गए।मौके पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दूल्हे के पिता की शिकायत और CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Gwalior news : जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि लोहागड़ ढोली बुआ का पुल निवासी सचिन पांडे की रात 9 बजे बारात जैसे ही छत्री मंडी नाग देवता मंदिर के पास पहुंची, दो नकाबपोश बदमाश बुलेट पर सवार होकर नजदीक आ गए।पीछे बैठे बदमाश ने कट्‌टा निकालकर सचिन पांडे पर गोली चला दी।लेकिन सचिन ने समय रहते नीचे झुक गया और गोली उसके सिर के ऊपर से होती हुई पीछे बग्गी में जा लगी।फायरिंग करने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले थे।

बताया यह गया है कि दुल्हन पक्ष डबरा का है।डबरा में दुल्हन के पिता और परिजन से वहीं रहने वाले अंकित शर्मा के साथ झगड़ा भी हुआ था।झगड़ा किस कारण हुआ यह दूल्हे के परिजन ने स्पष्ट नहीं किया है।दूल्हे के पिता सतीश पांडे ने संदेह जताया है कि दूल्हा सचिन पांडे पर गोली चलाने वाला अंकित और उसका साथी ही है।

पुलिस संदेही की तलाश कर रही है।थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सतीश पांडे ने शिकायत में बताया कि बेटे की बारात जा रही थी तभी दो युवक बिना नंबर की बुलट पर सवार होकर पहुंचे।इन्होंने दूल्हे पर गोली चलाई।बेटे को कहीं गोली लग जाती तो खुशियां मातम में बदल जाती।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment