Gwalior news : एएसपी की खड़ी कार में कंटेनर ने मारी टक्कर,
वाहन चालक आरक्षक की मौके पर मौत,
एएसपी उनकी पत्नी और दो बच्चे घायल,
चारों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,
Gwalior news : घायलों का कहां इलाज कराया जा रहा है अधिकारियों ने नहीं किया स्पष्ट,
मृतक आरक्षक का नाम बताया गया है अजय वास्कले,घायल Asp का नाम है गजेंद्र वर्धमान।
परिवार के साथ कार में सवार हो कर घर आ रहे थे एएसपी,कार हो गई थी पंचर।
सड़क किनारे खड़ी कार की स्टेपनी बदल रहा था वाहन चालक आरक्षक।
कंटेनर ने पीछे से मारी ASP की सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर।
घटना घाटीगांव बनखेड़ी मंदिर के पास हाइवे की,
कार सवार एएसपी और उनके परिवार हुआ घायल,
पुलिस के अनुसार घायलों को आईं मामूली चोटें।
एएसपी गजेंद्र वर्धमान ग्वालियर में है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ, पुलिस ने किया कंटेनर को जप्त।
आरक्षक अजय वास्कले ग्वालियर में था पदस्थ, घाटीगांव थाना क्षेत्र का मामला।