Sidhi news:प्रदेश सरकार के निर्देशन में मंगलवार को सम्पूर्ण जिले में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही थी उसी के तहत मंगलवार को शासकीय मॉडल स्कूल खजुरी के 50 से अधिक संख्या में छात्रों की तबियत बिगड़ गई जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को भी कुछ बच्चों में साइड इफेक्ट दिखा था जिसको लेकर परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे।
Sidhi news:इसके अलावा कमला पब्लिक स्कूल गांधीग्राम के दर्जनों छात्रों की तबियत बिगड़ गई बच्चों को सांस लेने में ज्यादा समस्या हो रही थी जिसको लेकर दोपहर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने एसडीएम गोपदबनास नीलेश शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। उक्त टीम पूरे मामले का पता करेगी कि आखिर किसकी लापरवाही के कारण बच्चों को साइड इफेक्ट हुआ है।