अमिलिहा में भीषण सड़क हादसा, बेटे की मौत – मां सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
एनएच-43 पर अमिलिहा के पास सोमवार रात करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पाली निवासी युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान पाली निवासी 28 वर्षीय आशीष पटेल के रूप में की गई है। हादसे के वक्त आशीष अपनी मां और एक साथी युवराज रघुंशी के साथ बोलेरो वाहन में सवार था।
मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन और ट्रक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और आशीष पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन में फंसे आशीष का शव काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। वहीं उसकी मां, जो घुनघुटी उप स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के पद पर पदस्थ हैं, गंभीर रूप से घायल हुईं। युवराज रघुंशी को भी गहरी चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही घुनघुटी चौकी प्रभारी शिवपाल सिंह तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत घायलों को शहडोल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां दोनों का इलाज जारी है।
चौकी प्रभारी शिवपाल सिंह तोमर ने बताया कि हादसे की सूचना रात करीब नौ बजे प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बोलेरो में फंसे मृतक का शव निकालकर पंचनामा कार्यवाही की गई और वाहन को सड़क से हटाया गया। उन्होंने बताया कि मृतक आशीष का शव पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि आशीष अपनी मां को लेकर किसी निजी कार्य से पाली लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
