sidhi news:सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डिहुली तालाब के भीटा में 46 लोगों ने आतिक्रमण के रूप में अपना कच्चा मकान बनाया है।
संवाददाता-: अविनय शुक्ला
Sidhi news:मौके स्थल पर प्रशासन ने नामजद नाम भी लिखा। सभी ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ भी पाए हैं और उनके पास जमीन भी है। वहीं मौके स्थल पर तहसीलदार सिहावल दिनेश तिवारी को प्रतिवेदन भी दिया गया पर आज दिनांक तक आतिक्रमण हटाने के लिए आदेश नहीं दिया गया। खसरा क्रमांक 267, 249, 265 न्यायालय राजस्व प्रकरण क्रमांक 11/अ-68/-24 पारित आदेश दिनांक 8.1.2024 किया गया, पर आज दिनांक तक आक्रमण को हटाया नहीं गया।
Sidhi news:आखिर सिहावल जनपद क्षेत्र केअंतर्गत न्यायालय के आदेश का पालन अधिकारी करने को तैयार नहीं हैं। वहीं ग्राम पंचायत के पटवारी डिगन लाल सिंह से बात करना चाहा गया तों उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारी हिम्मत नहीं जुटा पाए तो हम छोटे अधिकारी क्या कर पाएंगे। वहीं स्थानीय तहसीलदार दिनेश तिवारी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि हम बारिश के बाद तत्काल अतिक्रमण हटाने का प्रयास करेंगे। वही समस्त ग्रामीणों का निस्तार पूर्ण रूप से बंद है और सभी चाह रहे हैं कि सरकार के द्वारा आतिक्रमण हटाया जाए नहीं तो हम अब हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।