Politics : जीतू पटवारी को भाजपा नेताओं ने दिखाए काले झंडे
बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी नगर में आज शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में आमसभा को संबोधित करने आए थे। आमसभा के समाप्त होने के बाद जब वो वापस जा रहे थे।
उसी समय घोड़ाडोंगरी के दुर्गा चौक पर जीतू पटवारी को भाजपा नेताओं ने काल झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेता दीपक उइके का कहना है कि पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर जीतू पटवारी ने जो बयान दिया था उसको लेकर काले झंडे दिखाए।
उन्होंने यह भी कहा की महिलाओं के प्रति कांग्रेंस की सोच बहुत गंदी है यही कारण है कि उन्होंने कहा था कि इमरती देवी में रस नहीं बचा है। साथ ही इसके पहले पूर्व मुख्यंत्री दिग्विजय सिंह भी महिलाओं को लेकर टंच माल कह चुके हैं। जहा अब लगातार कांग्रेस के द्वारा महिलाओं का अपमान किया जा रहा है। साथ ही इसी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला के निर्देश पर जिले में जहां-जहां भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का कार्यक्रम होगा वहां पर भाजपा विरोध के रूप में काले झंडे दिखाएगी।
कांग्रेसियों ने इस पर जताया विरोध
वागी अब जीतू पटवारी के जाने के बाद कांग्रेसियों (Politics) ने पुलिस के वाहन रोककर विरोध प्रदर्शन किया गया है।जहा घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा, एसडीओपी रोशन जैन के सामने विरोध जताते हुए कहा कि पुलिस के सामने ही भाजपाईयों ने काले झंडे दिखाए है। वही अब पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धक्का दिया। जहा अब काले झंडे दिखाने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।
साथ ही अब इस मामले में सारणी एसडीओपी पुलिस रोशन जैन का कहना है कि अभी तक किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं आई है। वही अब अगर शिकायत आती है तो पुलिस जांच करके कार्यवाही भी करेगी। Politics
इसे भी पढ़े –ASI survey : मुस्लिम समाज ने खुदाई को लेकर किया विरोध
हमारे यूट्यूब में खबरों से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
1 thought on “Politics : कांग्रेसियों ने किया महिला का अपमान तो भाजपा ने दिखाएं काले झंडे,जाने पूरा मामला”