खबर का असर: अवैध रेत उत्खनन पर विभाग की कार्रवाई
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
पाली तहसील अंतर्गत गहिरा नाला, बलवई, घुनघुटी, ममान और पररौसा क्षेत्रों में अवैध रेत उत्खनन रोकने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। खनिज विभाग की टीम बीते दो दिनों से लगातार कार्रवाई कर रही है।
21 सितम्बर को प्रभारी अधिकारी डॉ. विद्याकांत तिवारी, खनि निरीक्षक प्रभात कुमार पट्टा और उनकी टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया। गहिरा नाला के पास से रेत से भरे दो मेटाडोर पकड़े गए। इनमें से एक का नंबर MP18GA4671 था, जबकि दूसरा बिना पंजीयन के मिला।
चालकों की पहचान दुर्गा यादव निवासी ग्राम धुरवार जिला शहडोल और तुलसी यादव निवासी ग्राम धनगवां जिला शहडोल के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने माना कि रेत गहिरा नाला से भरी गई थी। उनके पास न तो कोई वैध दस्तावेज था और न ही ई-टीपी।
अधिकारियों ने तत्काल दोनों मेटाडोर और रेत जब्त कर घुनघुटी चौकी पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया। प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध उत्खनन और परिवहन पर किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। पकड़े गए चालकों और वाहनों पर म.प्र. खनिज अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।