Umaria News: भारतीय सिंधु सभा ने शहीद हेमू कालाणी जी की मनाई जयंती
उमरिया तपस गुप्ता
Umaria News: उमरिया जिले के बिंरसिंहपुर पाली स्थित हीरो शोरूम में भारतीय सिंधु सभा के द्वारा शहीद हेमू कालाणी जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्री भगवान दास सबनानी, श्री राजेश वाधवानी और श्री गोतम राज जी.के ने मार्गदर्शन किया और शहीद हेमू कालाणी जी के योगदान को याद किया।
Umaria News: कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह, राज गुरु और सुखदेव जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष गोपाल वासवानी , महामंत्री विजय जगवानी, युवा अध्यक्ष योगेश वैजवानी, धनराज मल जगवानी, राजा वासवानी, हरीश प्रेमचंदनी, किशोर श्यामवानी और लक्ष्मी चंद प्रेमचंदानी सहित समाज के कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Umaria News: इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के महान शहीदों की शहादत को सम्मानित करना और उनके योगदान को नई पीढ़ी के बीच फैलाना था। सभा के दौरान शहीदों के संघर्ष और बलिदान को लेकर कई प्रेरणादायक विचार साझा किए गए, जिससे युवाओं में देशभक्ति की भावना और समाज में एकता को बढ़ावा मिले।
Umaria News: इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय सिंधु सभा ने शहीदों की जयंती को मनाने के साथ-साथ समाज में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। सभा ने सभी को प्रेरित किया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और देश की उन्नति के लिए कार्य करें।