Jhandu bam : यात्रियो का दर्द कम करने के लिए काँग्रेस का झंडू बाम आंदोलन
Jhandu bam: बुरहानपुर से होकर गुजरने वाले अंकलेश्वर और गुजरात राज्य को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे के लोनी ग्राम मे विपक्षी दल काँग्रेस ने अनोखा प्रदशन किया है। गड्ढो से होकर सफर करने वाले यात्रियो को रोक-रोक कर उन्हे झंडू बाम दी और कहा की अगर आपके हाथ पैरो और सिर मे इन गड्ढो के कारण दर्द हो तो इस झंडू बाम को लगा लेना, विपक्षी दल काँग्रेस के झंडू बाम आंदोलन से यात्री भी हैरत मे पड गए।
चुकी रास्ते की हालत इतनी गंभीर हो चुकी है, रास्ता इतना खतरनाक है की आप इस रास्ते की तुलता किसी ग्राम के सड्को से भी नहीं कर सकते क्यूकी ग्राम की सड़के भी इस नेशनल हाइवे की सड्को से काफी अच्छी होती है, काँग्रेस के इस आंदोलन से लोगो को उम्मीद है की शायद कुछ हद तक इन नेशनल हाइवे के गड्ढो को भरा जा सके,
Jhandu bam : काँग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने बीजेपी सांसद और बीजेपी की विधायक अर्चना चिटनीस को गूंगी बेहरी अंधी बताया है , रघुवंशी ने कहा की सांसद और विधायक सिर्फ फोटो खिचवाने के काम करते है, और जनता को गुमराह करते है, बुरहानपुर जिला सिर्द गड्ढे ही गड्ढे से परेशान है, गंगा जमुना संस्कृति, इतिहासिक धरोहर से जाना जाता था आज वो शहर गड्ढो के शहर बुरहानपुर से जाना जा रहा है, सांसद और विधायक सिर्फ घोषणा और घोषणा करते है।
ग्रामीण हेमंत पाटिल ने कहा की, सड़क मे गड्ढे है या गड्ढो मे सड़क है ये जानने के लिए हमने झंडू बाम आंदोलन किया है, ताकि राहगीर बच्चे बुड़े बुजुर्ग उस रास्ते से गुजरते है, उनको जो इन गड्ढो के कारण दर्द हो रहा है, इस झंडू काम के कारण उनका दर्द थोड़ा कम हो और शासन प्रशासन को शर्म आए और इन गड्ढो को भरे और सड़क का काम करवाए।