बिरसिंहपुर पाली में सम्पन्न हुई कलश यात्रा, हिंदू जागरण और सामाजिक समरसता को नई ऊर्जा
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के बिरसिंहपुर पाली में सामाजिक समरसता और हिंदू जागरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित ‘विशाल हिंदू सम्मेलन’ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसके पहले चरण के रूप में 18 जनवरी 2026, रविवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जो नगरवासियों में उत्साह और धार्मिक चेतना का प्रतीक बनी।
इस अवसर पर सांई मंदिर, बिरसिंहपुर पाली से दोपहर करीब 3 बजे कलश यात्रा प्रारंभ हुई। धर्मध्वज और कलश के साथ निकाली गई यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए साईं मंदिर में संपन्न हुई। आयोजकों ने बताया कि यह कलश यात्रा सनातन धर्म, सनातन संस्कृति और सर्व हिंदू समाज की एकता का संदेश लेकर निकाली गई।
कलश यात्रा के दौरान नगरवासियों ने भारी उत्साह दिखाया। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी ने सहभागिता निभाई और धार्मिक गीतों, भजनों तथा नारों के साथ इस यात्रा को यादगार बनाया। इस दौरान नगर की प्रशासनिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई, ताकि यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
आयोजकों ने कहा कि कलश यात्रा का उद्देश्य समाज में जागरूकता, एकजुटता और सांस्कृतिक चेतना का प्रसार करना है। यह प्रयास सनातन धर्म की मूल भावना को सभी नागरिकों तक पहुंचाने का माध्यम है। इस आयोजन का संचालन सकल हिंदू समाज द्वारा किया जा रहा है और समाज के सभी वर्गों को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।

आने वाले 25 जनवरी 2026, रविवार को न्यू बस स्टैंड, सांई मंदिर तिराहा के पास विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारा और समाजिक चेतना बढ़ाने वाले कार्यक्रम होंगे। आयोजकों ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं।
