---Advertisement---

khaki havoc:खाकी का कहर,लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,आख़िर गुण्डा कौन

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

khaki havoc: विदिशा में पुलिस ने देर रात जमकर काटा बबाल, पहले व्यापारी को मारा फिर ले गए थाने, गुस्से में ग्रामीणों ने घेर लिया थाना

थाना प्रभारी बोला- आप सुप्रीम कोर्ट तक जाइये हम न्यूनतम बल का करेंगे प्रयोग

आज बाजार बंद कर व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

khaki havoc: एमपी के विदिशा के आनंदपुर इलाके में सोमवार की रात पुलिस ने एक व्यापारी की बेरहमी से पिटाई कर दी,घटना विदिशा जिले के लटेरी अनुविभाग के आनंदपुर थाने की है।

सोमवार देर रात हुई इस घटना के बाद मंगलवार को वायरल हुए सीसीटीवी वीडियो ने पुलिस की कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।

khaki havoc: दरअसल सोमबार को पीड़ित सचिन शर्मा के दादाजी की रसोई (तेरवी) का कार्यक्रम था व्यापारी सचिन शर्मा अपनी दुकान पर बैठा था इसी दौरान जावती चौराहे पर पहुंची आधादर्जन पुलिस ने सचिन शर्मा की जमकर पिटाई की और फिर अपने साथ पुलिस गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए। घटना की जानकारी लगते ही करीब 100 से अधिक लोग थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी को छोड़ दिया।

व्यापारी के साथ हुई मारपीट के विरोध में आनंदपुर के व्यापारियों ने आज दुकानें बंद रखी हैं ओर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है।

khaki havoc: पीड़ित सचिन शर्मा ने बताया कि कल उसके दादाजी का तेरहवीं का कार्यक्रम था। वे सभी अपने कार्य से फ्री होने के बाद अपनी दुकान के बाहर बैठे थे। टेंट और बाकी सामान पैक करवा रहे थे तभी आनंदपुर थाना प्रभारी दीपक राठौड़ आधा दर्जन पुलिस स्टाफ के साथ पहुंचे और सभी ने डंडे बरसाना शुरू कर दिया।

इस दौरान सोमवार की रात लटेरी अनुविभाग के कई पुलिस थानों का भारी बल आनंदपुर में तैनात किया गया साथ ही SDOP अजय मिश्रा भी मौके पर तैनात रहे।

इस घटना के बाद आनंदपुर पुलिस द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा सहित एससीएसटी के तहत कई लोगो पर मामला दर्ज किया गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment